Advertisements
Advertisements
प्रश्न
- 1 Ω, 2 Ω और 3 Ω के तीन प्रतिरोधक श्रेणी में संयोजित हैं। प्रतिरोधकों के संयोजन का कुल प्रतिरोध क्या है?
- यदि प्रतिरोधकों का संयोजन किसी 12 V की बैटरी जिसका आन्तरिक प्रतिरोध नगण्य है से सम्बद्ध है तो प्रत्येक प्रतिरोधक के सिरों पर वोल्टता पात ज्ञात कीजिए।
संख्यात्मक
उत्तर
दिया है, R1 = 1 Ω; R2 = 2 Ω; R3 = 3 Ω
(a) यदि श्रेणी संयोजन में तुल्य प्रतिरोध R हो, तो
R = R1 + R2 + R3 = 1 + 2 + 3 = 6 ओम
(b) दिया है, बैटरी का वै. वा. बल E = 12 वोल्ट
बैटरी का आन्तरिक प्रतिरोध r = 0
तथा बाह्य प्रतिरोध R = 6 ओम
यदि संयोजन द्वारा परिपथ में प्रवाहित धारा i हो, तो
i = `"E"/("R + r")`
`= 12/(6 + 0)` = 2 ऐम्पियर
अतः विभव पतन
R1 पर V1 = iR1
= 2 × 1 = 2 वोल्ट
R2 पर V2 = iR2
= 2 × 2 = 4 वोल्ट
R3 पर V3 = iR3
= 2 × 3 = 6 वोल्ट
shaalaa.com
ओम के नियम की सीमाएँ
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?