Advertisements
Advertisements
प्रश्न
आप भैरव/भैरवी हैं। अपने क्षेत्र में सरकारी दवाखाना खुलवाने का निवेदन करते हुए नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी को लगभग 80 शब्दों में एक ई-मेल लिखिए।
लेखन कौशल्य
उत्तर
नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी,
बोरीवली (पूर्व),
मुंबई।
विषय: हमारे क्षेत्र में सरकारी दवाखाना खोलने हेतु निवेदन।
माननीय महोदया,
मैं भैरवी, निवासी बोरीवली (पूर्व), आपसे निवेदन करती हूँ कि हमारे क्षेत्र में एक सरकारी दवाखाना खोला जाए। यहाँ स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण गरीब एवं जरूरतमंद लोग उचित उपचार से वंचित रह जाते हैं। निजी अस्पतालों के महंगे इलाज के कारण कई लोग चिकित्सा नहीं ले पाते। अतः कृपया हमारे क्षेत्र में एक सरकारी दवाखाना खोलने की व्यवस्था करें, जिससे सभी नागरिकों को सुलभ और सस्ती चिकित्सा उपलब्ध हो सके।
सादर,
भैरवी
बोरीवली (पूर्व),
मुंबई।
मोबाइल: 9998764786
ई-मेल: bhairav/[email protected]
shaalaa.com
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?