Advertisements
Advertisements
प्रश्न
आप प्रगति विद्यालय के साची/सचिन है। स्कूली शिक्षा में स्मार्ट कक्षाओं की बढ़ती भूमिका को देखते हुए अपने विद्यालय में भी स्मार्ट बोर्ड लगाए जाने का अनुरोध करते हुए अपने क्षेत्र के शिक्षा पदाधिकारी को लगभग 100 शब्दों में पत्र लिखिए।
उत्तर
सेवा में,
शिक्षा पदाधिकारी महोदय,
प्रगति विद्यालय,
कामन नगर,
बोरीवली, मुंबई।
विषय: विद्यालय में स्मार्ट बोर्ड लगाने के लिए अनुरोध
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं प्रगति विद्यालय, कामन नगर की कक्षा दसवीं 'ब' की छात्रा हूँ। इस क्षेत्र के लगभग सभी विद्यालयों में विद्यार्थी स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, लेकिन यह अत्यंत खेद का विषय है कि हमारे विद्यालय के छात्र अब तक इस सुविधा से वंचित हैं।
महोदय, आज के डिजिटल युग में स्मार्ट बोर्ड की उपयोगिता और भी बढ़ गई है। इसका उपयोग करके शिक्षक विषय से संबंधित सी.डी. या इंटरनेट के माध्यम से शिक्षण को अधिक प्रभावी, सार्थक, रुचिकर और सहज बना सकते हैं। इससे विद्यार्थियों की सक्रियता और सहभागिता में भी वृद्धि होती है। हमारे विद्यालय में अब तक यह सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिससे हमें पारंपरिक पद्धतियों पर ही निर्भर रहना पड़ता है। सामने लगे बड़े स्क्रीन पर सामग्री स्पष्ट दिखने से पीछे की पंक्ति में बैठे छात्रों को भी विषय समझने में सुविधा मिलती है।
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि हमारे विद्यालय में भी शीघ्र स्मार्ट बोर्ड की व्यवस्था की जाए। इसके लिए हम सभी विद्यार्थी आपके सदैव आभारी रहेंगे।
सधन्यवाद।
सादर,
साची
कक्षा: दसवीं 'ब'
सदस्य विद्यालय छात्र समिति