Advertisements
Advertisements
प्रश्न
आप यह कैसे दिखाएँगे कि वायु जल में घुली होती है?
टीपा लिहा
उत्तर
किसी बर्तन में थोड़ा पानी लेकर उसे उबालने के लिए रख दिया जाए तो बर्तन की ऊपरी सतह पर नन्हें बुलबुले दिखाई देने लगते है। यह बुलबुले पानी में घुली हुई वायु से अलग होकर भाप बन जाते हैं। पानी में वायु होने के कारण उबलने के समय पर यह बड़े-बड़े भाप के बुलबुले ऊपर तक आ जाते हैं और हवा में घुल जाते हैं। इससे पता लगता है कि वायु जल में घुली हुई होती है।
shaalaa.com
वायु के घटक: जलवाष्प
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?