Advertisements
Advertisements
प्रश्न
आपके माता-पिता एक मकान खरीदना चाहते हैं। उन्हें एक मकान सड़क के किनारे तथा दूसरा सड़क से तीन गली छोड़ कर देने का प्रस्ताव किया गया है। आप अपने माता-पिता को कौनसा मकान खरीदने का सुझाव देंगे? अपने उत्तर कि व्याख्या कीजिए।
स्पष्ट करा
उत्तर
मै उन्हें सड़क से तीन गली छोड़कर घर लेने का सुझाव दूँगा। ऐसा इसलिए क्योकि -
- सड़क के किनारे स्थित मकान के यहा हमेशा सड़क से गाड़िया जाएँगी और आने जाने वाली गाड़ियों की हॉर्न की अप्रिय आवाज़ें ध्वनि प्रदुषण के तौर पर सुनाई पड़ेगी। जो की एक शोर होगा।
- गाड़ियों से उत्पन्न धुए से वायु भी प्रदूषित हो जाएगी। वहा स्वच्छ वायु का अभाव होगा।
- सड़क से तीन गली छोड़कर स्थित मकान में शोर तुलनात्मक रूप से कम सुनाई देगा।
- सड़क से तीन गली छोड़कर स्थित मकान में वायु भी तुलनात्मक रूप से कम प्रदूषित होगी।
- सड़क से तीन गली छोड़ कर स्थित मकान में हम मानसिक और शरीरिक तौर पर ज्यादा स्वस्थ रहेंगे।
shaalaa.com
ध्वनि प्रदूषण
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?