Advertisements
Advertisements
प्रश्न
आपके विचार से मंदिरों के आस-पास नगर क्यों विकसित हए?
थोडक्यात उत्तर
उत्तर
मंदिरों के आस-पास नगरों के विकसित होने के कारण
- मंदिर के कर्ता-धर्ता मंदिर के धन को व्यापार एवं साहूकारी में लगाते थे।
- शनैः शनैः समय के साथ बड़ी संख्या में पुरोहित-पुजारी, कामगार, शिल्पी, व्यापारी आदि मंदिर तथा उसके | दर्शनार्थियों एवं तीर्थयात्रियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए मंदिर के आस-पास बसते गए।
- मंदिर के दर्शनार्थी भी दान दक्षिण दिया करते थे तथा राजा द्वारा भी भूमि एवं धन अनुदान में दिए जाते थे, इससे मंदिर के पुजारियों की आजीविका चलती थी।
- तीर्थयात्रियों तथा पुरोहित पंडितों को मंदिर प्रशासन द्वारा भोजन कराया जाता था, जिससे मंदिर के पास साधु-संत और पुरोहित-पंडितों को आवास स्थान बन गया था।
shaalaa.com
मंदिर नगर और तीर्थ केंद्र
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?