Advertisements
Advertisements
प्रश्न
आवृत्ति वर्गीकरण की अपवर्ती विधी क्या है?
टीपा लिहा
उत्तर
आवृत्ति वर्गीकरण की अपवर्ती विधि में एक वर्ग की उच्च सीमा अगले वर्ग की निम्न सीमा होती है। जैसे – (10 – 20) वर्ग की उच्च सीमा-20 है लेकिन अगले वर्ग (20-30) में यही 20 निम्न सीमा पर है। अतः 20 को निम्न सीमा | पर प्रदर्शित किया जाता है न कि उच्च सीमा पर। इसलिए इस विधि को अपवर्ती विधि कहते हैं।
shaalaa.com
वर्गीकरण की प्रक्रिया
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?