Advertisements
Advertisements
प्रश्न
आयन-इलेक्ट्रॉन विधि द्वारा निम्नलिखित रेडॉक्स अभिक्रिया को संतुलित कीजिए-
उत्तर
पद 1: पहले हम ढाँचा समीकरण लिखते हैं-
पद 2: दो अर्द्ध-अभिक्रियाएँ इस प्रकार हैं-
(i) ऑक्सीकरण अर्द्ध-अभिक्रिया:
(ii) अपचयन अर्द्ध-अभिक्रिया:
पद 3: ऑक्सीकरण अर्द्ध-अभिक्रिया में Fe परमाणु संतुलन करने पर हम लिखते हैं-
पद 4: अपचयन अर्द्ध -अभिक्रिया में O परमाणुओं के संतुलन के लिए हम समीकरण इस प्रकार लिखते हैं-
H परमाणुओं के संतुलन के लिए हम बाईं ओर दो H+ आयन जोड़ देते हैं-
पद 5: इस पद में हम दोनों अर्द्ध-अभिक्रियाओं में आवेश का संतुलन दर्शाई गई विधि द्वारा करते हैं-
इलेक्ट्रॉन की संख्या को एकसमान बनाने के लिए ऑक्सीकरण अर्द्ध-अभिक्रिया को 2 से गुणा करते हैं-
पद 6: दोनों अर्द्ध-अभिक्रियाओं को जोड़ने पर-
अंतिम सत्यापन दर्शाता है की दोनों ओर के परमाणुओं की संख्या तथा आवेश की दॄष्टि से समीकरण संतुलित है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
निम्नलिखित यौगिक के सूत्र लिखिए-
निकल (II) सल्फेट
निम्नलिखित यौगिक के सूत्र लिखिए-
थेलियम (I) सल्फेट
निम्नलिखित यौगिक के सूत्र लिखिए-
आयरन (III) सल्फेट
निम्नलिखित यौगिक के सूत्र लिखिए-
क्रोमियम (III) ऑक्साइड
अपनी अभिक्रियाओं में सल्फर डाइऑक्साइड तथा हाइड्रोजन परॉक्साइड ऑक्सीकारक तथा अपचायक दोनों ही रूपों में क्रिया करते हैं, जबकि ओजोन तथा नाइट्रिक अम्ल केवल ऑक्सीकारक के रूप में ही। क्यों?
इस प्रेक्षण की अनुकूलता को कैसे समझाएँगे?
क्लोराइडयुक्त अकार्बनिक यौगिक में सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल डालने पर हमें तीक्ष्ण गंध वाली HCI गैस प्राप्त होती है, परंतु यदि मिश्रण में ब्रोमाइड उपस्थित हो, तो हमें ब्रोमीन की लाल वाष्प प्राप्त होती है, क्यों?
निम्नलिखित अभिक्रिया में ऑक्सीकृत, अपचयित, ऑक्सीकारक तथा अपचायक पदार्थ पहचानिए-
निम्नलिखित अभिक्रिया क्यों होती है?
यौगिक Na4XeO6 (जिसका एक भाग
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में-
(क)
(ख)
(ग)
(घ)
इन अभिक्रियाओं से Ag+ तथा Cu2+ के व्यवहार के विषय में निष्कर्ष निकालिए।
आयन-इलेक्ट्रॉन विधि द्वारा निम्नलिखित रेडॉक्स अभिक्रिया को संतुलित कीजिए-