Advertisements
Advertisements
प्रश्न
अब उसके पास 84 सीपियाँ बची। उसने फिर 28 सीपियाँ लेकर दूसरी माला तैयार की।
अब उसके पास कितनी सीपियाँ बचीं?
उत्तर
उसके पास सीपियाँ बचीं = 84 - 28 = 56।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
12 का पहाड़ा बनाने के लिए तुम कौन-से दो पहाड़ों का प्रयोग करोगे?
एक खरगोश 0 से शुरू करके एक बार में 5 कूद लगाता है।
कितनी कूदों में वह 25 पर पहुँचता है?
गंगू के पास एक बड़ा डिब्बा भी है जिसमे वह 12 लड्डू पैक करता है। 60 लड्डू पैक करने के लिए उसे ऐसे कितने डिब्बों की जरुरत पड़ेगी?
रजिया को 500 रुपये के खुले चाहिए। उसे कितने नोट मिलेंगे अगर वह बदले में चाहे -
सभी 5 रुपये के नोट?
मृदुल और लोकेश 70 5 को आग तरीके से करने की कोशिश कर रहे है। लोकेश लिखता है - पहले मैं हर किसी को ५ रुपये दूँगा।
5 + 6
`5")"overline( 70 " ")`
– 25
45
– 30
?
फिर मैं बाँटूँगा 5 × 5 = 25 रुपये।
दूसरी बार मैं सभी को 6 रुपये और दूँगा।
इस तरह मैं 30 रुपये और बाँटूँगा।
अब मेरे पास ______ रुपये बचेंगे।
अब अपने तरीके से 70 रुपये बराबर - बराबर पाँच लोगों में बाँटों। यदि तुम चाहो तो पहले दो - दो रुपये बाँटकर देख सकते हो। या तुम ग्यारह - ग्यारह रुपये बाँटकर भी शुरू कर सकते हो।
क्या तुम 15 - 15 रुपये बाँटकर भी शुरू कर सकते हो?
84 ÷ 2
232 ÷ 2
खेल दिवस पर, 161 बच्चे स्कूल के मैदान में खड़े है। वे बराबर संख्या की 7 कतारों में खड़े है। हर कतार में कितने बच्चे है?