Advertisements
Advertisements
प्रश्न
“अच्छी मालन, मेरे बन्ने का बना ला सेहरा,
बागे जन्नत गई मालन मेरी फूलों के लिए,
फूल न मिलें तो कलियों का बना ला सेहरा।”
क्या तुम बता सकते हो कि ऊपर दिया गया गीत कब गाया जाता होगा?
उत्तर
इस तरह के गीत शादी के अवसर पर गाए जाते हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
क्या तुमने कहीं बहुत सारे फूल लगे देखे हैं? कहाँ?
तुमने कितने रंगों के फूल देखे हैं? उनके रंगों के नाम लिखो।
क्या तुम्हारे घर में कुछ ऐसी चीज़ें हैं, जिनपर फूलों के डिज़ाइन बने हों, जैसे- कपड़े, चादर, फूलदान आदि?
तुमने फूलों का कहाँ-कहाँ इस्तेमाल देखा है?
किन्हीं दो फूलों के नाम पता करो, जो दवाइयों में इस्तेमाल होते हैं?
तुम ऐसे और फूलों के नाम पता करो, जिनसे रंग बनता है।
क्या तुम ऐसा कोई रंग सोच सकते हो, जिस रंग का कोई फूल ही न होता हो?
फूलों के बारे में गीत, कविता आदि इकट्ठी करो। उनको कागज़ पर लिखकर कक्षा में लगाओ।
कुछ त्योहारों अथवा अवसरों पर क्या तुम्हारे घर के बड़े कोई खास तरह के फूल इस्तेमाल करते हैं? पता करो और तालिका में लिखो।
त्योहार/अवसर | खास फूल का नाम |
अपने मनपसंद फूल का चित्र बनाओ और नीचे फूल का नाम लिखो।