Advertisements
Advertisements
प्रश्न
‘अध्यापक के साथ विद्यार्थी का रिश्ता’ विषय पर स्वमत लिखिए।
उत्तर
कवि के अनुसार, बच्चा जन्म के बाद कच्चे घड़े की तरह होता है और उसे पक्का करने की जिम्मेदारी अध्यापक की होती है। अध्यापक और विद्यार्थी का संबंध गहरा और पवित्र होता है, और दोनों को एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए। उनके बीच मित्रता के साथ मर्यादा भी होनी चाहिए। माता-पिता बच्चों को सिर्फ पढ़ाई के लिए ही नहीं बल्कि सामाजिक ज्ञान प्राप्त करने के लिए भी विद्यालय भेजते हैं। अध्यापक का कार्य होता है कि वे विद्यार्थियों की समस्याओं को समझें, उचित मार्गदर्शन प्रदान करें और उन्हें जीवन में अच्छी आदतें अपनाने की प्रेरणा दें। अध्यापक अपने विद्यार्थियों के मन की भावनाओं को भी आसानी से समझ लेते हैं और उनकी परेशानियों को दूर करने का प्रयास करते हैं। कुछ विद्यार्थी अपने अध्यापकों से इतने प्रभावित होते हैं कि उनकी तरह बनना चाहते हैं और जब वे जीवन में सफलता की ऊंचाइयां छूते हैं, तो अध्यापक को लगता है कि उनका पढ़ाना सफल हो गया। इस प्रकार अध्यापक और विद्यार्थी का संबंध बहुत मूल्यवान हो जाता है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
‘नम्रता होती है जिनके पास, उनका ही होता दिल में वास।’ इस विषय पर अन्य सुवचन तैयार कीजिए :
संजाल पूर्ण कीजिए:
डाँटना इस अर्थ में आया हुआ मुहावरा लिखिए।
परिच्छेद पढ़कर प्राप्त होने वाली प्रेरणा लिखिए।
‘कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता’ इस पर एक प्रसंग लिखकर उसे कक्षा में सुनाइए ।
कारण लिखिए:
मित्रों द्वारा मूर्ख समझे जाने पर भी लेखक महोदय खुश थे क्योंकि ______
कारण लिखिए:
पुस्तकों की ढेरियाँ बना रखी थीं क्योंकि ______
संजाल पूर्ण कीजिए:
‘स्वयं अनुशासन’ पर कक्षा में चर्चा कीजिए तथा इससे संबंधित तक्तियाँ बनाइए ।