Advertisements
Advertisements
प्रश्न
अम्लीय वर्षा होने का कारण यह है कि ______
पर्याय
सूर्य वायुमंडल की ऊपरी परतों को तप्त करना आरंभ करता है
जीवाश्मी ईंधनों के जलने पर वायुमंडल में कार्बन, नाइट्रोजन व सल्फर के ऑक्साइड मुक्त होते हैं
बादलों में घर्षण के कारण विद्युत आवेश उत्पन्न होते हैं
पृथ्वी के वायुमंडल में अम्ल होते हैं
MCQ
रिकाम्या जागा भरा
उत्तर
अम्लीय वर्षा होने का कारण यह है कि जीवाश्मी ईंधनों के जलने पर वायुमंडल में कार्बन, नाइट्रोजन व सल्फर के ऑक्साइड मुक्त होते हैं।
स्पष्टीकरण -
कार्बन, नाइट्रोजन और सल्फर के ऑक्साइड जो जीवाश्म ईंधन के जलने पर निकलते हैं, अम्लीय ऑक्साइड होते हैं। इनसे अम्ल वर्षा होती है जो हमारे जल और मृदा संसाधनों को प्रभावित करती है।
shaalaa.com
ऊर्जा के पारंपरिक स्त्रोत
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?