Advertisements
Advertisements
प्रश्न
अंतः श्वसन के दौरान वायु प्रवाह का सही मार्ग कौन-सा है?
पर्याय
नासाद्वार → कंठ → ग्रसनी → श्वासनली → फेफड़े
नासामार्ग → नासाद्वार → श्वासनली → ग्रसनी → कंठ-कूपिकाए
कंठ → नासाद्वार → ग्रसनी → फेफड़े
नासाद्वार → ग्रसनी → कंठ → श्वासनली → कूपिकाएँ
उत्तर
नासाद्वार → ग्रसनी → कंठ → श्वासनली → कूपिकाएँ
स्पष्टीकरण -
नाक के माध्यम से, हवा ग्रसनी, स्वरयंत्र, श्वासनली और एल्वियोली से गुजरते हुए श्वसन प्रणाली में प्रवेश करती है। साँस लेने के बाद, डायाफ्राम और इंटरकोस्टल मांसपेशियां सिकुड़ती हैं, साथ में वक्ष की मांसपेशियों का विस्तार होता है, जिससे हवा फेफड़ों में प्रवेश करती है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
श्वसन के लिए ऑक्सीजन प्राप्त करने की दिशा में एक जलीय जीव की अपेक्षा स्थलीय जीव किस प्रकार लाभप्रद है?
गैसों के विनिमय के लिए मानव-फुफ्फुस में अधिकतम क्षेत्रफल को कैसे अभिकल्पित किया है?
गैसों के अधिकतम विनिमय के लिए कूपिकाएँ किस प्रकार अभिकल्पित हैं?
हमारे शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी के क्या परिणाम हो सकते हैं?
फुफ्फुस में कूपिकाओं की तथा वृक्क में वृक्काणु (नेफ्रान) की रचना तथा क्रियाविधि की तुलना कीजिए।
वायवीय श्वसन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सबसे उपयुक्त है?
श्वसन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है?
- अंतः श्वसन के दौरानपसलियाँ भीतर की तरफ़ चली जाती हैं और डायफ्राम ऊपर की तरफ उठ जाता है।
- कूपिकाओं के भीतर, गैसों का विनिमय होता है अर्थात् कूपिकाओं की वायु की ऑक्सीजन विसरित होकर रुधिर में पहुँच जाती है और रुधिर की कार्बन डाइऑक्साइड विसरित होकर कूपिकाओं की वायु में चली जाती है।
- हीमोग्लोबिन में ऑक्सीजन की अपेक्षा कार्बन डाइऑक्साइड के प्रति अधिक बंधुता होती है।
- कूपिकाओं के कारण गैसों के विनिमय के लिए अधिक सतही क्षेत्रफल उपलब्ध हो जाता है।
वायवीय श्वसन किस प्रकार अवायवीय श्वसन से भिन्न होता है?
हृदय में चार कक्ष होने के क्या लाभ हैं?
किसी चिकित्सक के पास जाइए। उनसे कृत्रिम श्वसन के बारे में जानकारी प्राप्त कीजिए। चिकित्सक से पूछिए-
(क) किसी व्यक्ति को कृत्रिम श्वसन की आवश्यकता कब होती है?
(ख) किसी व्यक्ति को कृत्रिम श्वसन की आवश्यकता स्थायी रूप से होती है अथवा अस्थायी रूप से होती है?
(ग) कृत्रिम श्वसन के लिए किसी व्यक्ति कों ऑक्सीजन की आपूर्ति किस प्रकार और कहाँ से की जाती है।