Advertisements
Advertisements
प्रश्न
अपने आसपास देखो और कुछ चीजें ढूँढो -
जिनकी लंबाई 1 सेमी से कम लंबा के बीच हो
उत्तर
1 सेमी से कम हैं - मटर, बीन्स, कील।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
डोरजी कितने क़दमों में सड़क पार कर जाएगा?
मेज पर इस कतार में कितने कप रखे जा सकते हैं?
माचिस की तीली 4 सेंटीमीटर लंबी है।
पासे का हर किनारा 1 सेंटीमीटर का है।
छिपकली 13 सेंटीमीटर लंबी है।
पत्ती ______ सेंटीमीटर लंबी है।
मोमी रंग (क्रेयॉन ) ______ सेंटीमीटर लंबा है।
अब ज्योमेट्री बॉक्स वाला स्केल लो और उसे गौर से देखो। इसमें कितने सेंटीमीटर हैं ?
अपने आसपास देखो और कुछ चीजें ढूँढो -
जो करीब 10 सेंटीमीटर लंबी हो
अपने शरीर अलग अलग हिस्सों की लंबाई का अंदाजा लगाओ। नाप कर देखो क्या तुम्हारा अंदाज सही है। तुम धागा, स्केल, लंबाई नापने वाले फीते आदि का इस्तेमाल कर सकते हो।
गिबली चींटी को दानो तक पहुंचना है वह सबसे छोटे रास्ते से पहुंचना चाहती है| क्या तुम बता सकते हो सबसे छोटा रास्ता कौन सा होगा ?
गतिविधि 2
कक्षा 3 के कुछ बच्चों ने 1 मीटर का निशान अपनी कक्षा की दीवार पर बनाया था।
तुम भी अपनी कक्षा की दीवार पर 1 मीटर का निशान बना सकते हो।
इनमें से किसकी लंबाई सेंटीमीटर में होगी और किसकी मीटर में?
एक वर्ष के बच्चे की लंबाई
इनमें से किसकी लंबाई सेंटीमीटर में होगी और किसकी मीटर में?
केले की लंबाई
रेलवे स्टेशन से ज्यादा दूर क्या है - ताजमहल या फतेहपुर सीकरी?