Advertisements
Advertisements
प्रश्न
अपनी कक्षा में चर्चा करें कि अगर शांति के मुकदमे में निम्नलिखित प्रक्रियाओं का पालन न किया जाता तो क्या हो सकता था?
- अगर उसे अपने बचाव के लिए वकील न मिलती।
- अगर अदालत उसे निर्दोष नहीं मानते हुए मुकदमा चलाती।
थोडक्यात उत्तर
उत्तर
- अगर शांति को अपने बचाव के लिए वकील न मिलता तो उसे उस अपराध की सजा मिल जाती जो उसने किया ही नहीं था और उसके जमा किए गए पैसे भी वापिस नहीं मिलते।
- अगर अदालत उसे निर्दोष नहीं मानती और मुकदमा चलाती तो मुकदमे की सारी प्रक्रिया गलत होती और उसे इंसाफ नहीं मिलता।
shaalaa.com
हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?