Advertisements
Advertisements
प्रश्न
अपनी कल्पना की मदद से मिठाईवाले का चित्र शब्दों के माध्यम से बनाइए।
उत्तर
मिठाईवाला मीठे स्वर में आवाज़ लगाते हुए लंबा, दुबला-पतला व्यक्ति होगा। उसकी भूरी-भूरी आँखें, सिर पर टोकरी, पैरों में चप्पल, पजामा और कुर्ता पहने हुए होते होंगे। कंधे पर गमछा रखा होता और सिर पर पगड़ी बँधी होती। उसके कंधों पर फेरी का सामान लटका होता, जिसमें खट्टी-मीठी, स्वादिष्ट और सुगंधित गोलियाँ होतीं। जब वह मीठी आवाज़ में गली में आता, तो बच्चे दौड़कर उसे घेर लेते।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
लेखक के बीमार होने पर उसकी सबसे अधिक देखभाल कौन करता था?
इस पाठ का उद्देश्य क्या है?
धनराज के व्यक्तित्व की क्या विशेषता है?
नीचे लिखे शब्दों में सही अक्षर भरो-
वि ______
क्या तुम किसी पुस्तकालय या पत्रिका के सदस्य हो? उसका नाम लिखो।
तुम्हें विश्वेश्वरैया की कौन सी बात सबसे अच्छी लगी? क्यों?
तुम्हारे विचार से गरीबी के क्या कारण हैं?
नीचे दी गई पंक्तियों पर ध्यान दीजिए-
ज़रा-सी कठिनाई पड़ते अनमना-सा हो जाता है सन-से सफ़ेद |
- समानता का बोध कराने के लिए सा, सी, से का प्रयोग किया जाता है। ऐसे पाँच और शब्द लिखिए और उनका वाक्य में प्रयोग कीजिए।
नदी को उलटा लिखने से दीन होता है जिसका अर्थ होता है गरीब। आप भी पाँच ऐसे शब्द लिखिए जिसे उलटा लिखने पर सार्थक शब्द बन जाए। प्रत्येक शब्द के आगे संज्ञा का नाम भी लिखिए, जैसे-नदी-दीन (भाववाचक संज्ञा)।
बहुविकल्पी प्रश्न
“आदमी’ लड़की को छोड़कर कहाँ चला गया?
लड़की के दिमाग में कौन-कौन से प्रश्न उठते हैं?
किस घटना को याद कर पेड़ थर-थर काँपने लगता है?
पेट में कीड़े क्यों हो जाते हैं? इनसे कैसे बचा जा सकता है?
बहुविकल्पी प्रश्न
चिड़िया की गरदन का रंग कैसा था?
यासुकी-चान को अपने पेड़ पर चढ़ाने के लिए तोत्तो-चान ने अथक प्रयास क्यों किया? लिखिए।
अप्पू के कंचे सड़क पर कैसे बिखर गए?
पिछली शताब्दी में खानपान की बदलती हुई तसवीर का खाका खींचें तो इस प्रकार होगा-
सन् साठ का देशक – छोले-भटूरे
सन् सत्तर का दशक – इडली, डोसा
सन् अस्सी का दशक – तिब्बती (चीनी) भोजन
सन् नब्बे का दशक – पीजा, पाव-भाजी
इसी प्रकार आप कुछ कपड़ों या पोशाकों की बदलती तसवीर का खाका खींचिए।
खानपान की नई संस्कृति का नकारात्मक पहलू क्या है? अपने शब्दों में लिखिए।
नीलकंठ ने खरगोश के बच्चे को साँप से किस तरह बचाया? इस घटना के आधार पर नीलकंठ के स्वभाव की विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।
बहुविकल्पी प्रश्न
इस पाठ में किस स्थान पर 1857 में भीषण विद्रोह नहीं हुआ था।