मराठी

अपनी माँ के बारे में सोचते हुए नीचे लिखे वाक्य को पूरा करो- माँ मुझे इसलिए डाँटती हैं क्योंकि ______ - Hindi (हिंदी)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

अपनी माँ के बारे में सोचते हुए नीचे लिखे वाक्य को पूरा करो-

 माँ मुझे इसलिए डाँटती हैं क्योंकि ______

रिकाम्या जागा भरा

उत्तर

माँ मुझे इसलिए डाँटती हैं क्योंकि मुझे गलती का अहसास हो और दोबारा वह गलती न करू

shaalaa.com
एक माँ की बेबसी
  या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
पाठ 9: एक माँ की बेबसी - एक माँ की बेबसी 1 [पृष्ठ ७२]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Hindi - Rimjhim Class 5
पाठ 9 एक माँ की बेबसी
एक माँ की बेबसी 1 | Q 2. (ख) | पृष्ठ ७२

संबंधित प्रश्‍न

नीचे लिखी भावनाएँ कब या कहाँ महसूस होती हैं?

(क) छटपटाहट

  • अधीरता – कहीं जाने की जल्दी हो और जाना संभव न हो। जैसे-स्कूल की छुट्टी में अभी काफी देर हो, पर घर पर ऐसा कोई मेहमान आने वाला हो जिसे तुम बहुत पसंद करते हो।
  • इच्छा – किसी चीज़ को पाने की इच्छा हो पर वह तुरंत न मिल सकती हो। जैसे-भूख लगी हो, पर खाना तैयार न हो।
  • संदेश – हम कोई संदेश देना चाह रहे हों पर दूसरे समझ न पा रहे हों। जैसे-शिक्षक से कहना हो कि घंटी बज गई है, अब पढ़ाना बंद करें, पर उन्हें घंटी सुनाई न दी हो।

इनमें से कौन-सा अर्थ या संदर्भ इस बच्चे पर लागू होता है?

(ख) घबराहट 

हमें जब किसी बात की आशंका हो तो घबराहट महसूस होती है। जैसे-

(क) अँधेरा होने वाला हो और हम घर से काफी दूर हों या अकेले हों।

(ख) समय कम हो और हमें कोई काम पूरा कर लेना हो-जैसे परीक्षा में देखा जाता है।

(ग) यह डर हो कि दूसरे के मन में क्या चल रहा है।

जैसे-पापा को मालूम चल गया हो कि काँच का गिलास तुमसे टूटा है।


जो बच्चा बोल नहीं सकता, वह किस-किस बात की आशंका से ‘घबराहट महसूस कर सकता है?


"थोड़ा घबराते भी थे हम उससे, क्योंकि समझ नहीं पाते थे उसकी घबराहटों को"

अपने दोस्तों से पूछकर पता करो, कौन क्या सोचकर और किस काम को करने में घबराता है। कारण भी पता करो।

दोस्त/सहेली का नाम किस बात से घबराता है? घबराने का कारण
____________ ____________ ____________
____________ ____________ ____________
____________ ____________ ____________

कवि ने इस बच्चे को ‘टूटे खिलौने’ की तरह बताया है। जब कोई खिलौना टूट जाता है तो वह उस तरह से काम नहीं कर पाता जिस तरह से पहले करता था। संदर्भ के अनुसार खाली स्थान भरो।

खिलौना टूटने का कारण नतीजा
गाड़ी पहिया निकल जाने पर चल नहीं पाती
गुड़िया सीटी निकल जाने पर ____________
गेंद ____________ ____________
जोकर चाबी निकल जाने पर ____________

“बेबस’ शब्द ‘बे’ और ‘वश’ को जोड़कर बना है। यहाँ बे का अर्थ ‘बिना’ है। नीचे दिए शब्दों में यही ‘बे’ छिपा है। इस सूची में तुम और कितने शब्द जोड़ सकती हो?

बेजान बेचैन ______ ______
बेसहारा बेहिसाब ______ ______

इस कविता में देखने से संबंधित कई शब्द आए हैं। ऐसे छह शब्द छाँटकर लिखो। 


“माँ की आँखों में झलकती उसकी बेबसी”

आँखें बहुत कुछ कहती हैं। वे तरह-तरह के भाव लिए हुए होती हैं। नीचे ऐसी कुछ आँखों का वर्णन है। इनमें से कौन-सी नज़रें तुम पहचानते हो-

  • सहमी नज़रें
  • प्यार भरी नज़रें
  • क्रोध भरी आँखें
  • उनींदी आँखें
  • शरारती आँखें
  • डरावनी आँखें।

नीचे आँख से जुड़ा कुछ मुहावरा दिया गया हैं। तुम इनका प्रयोग किन संदर्भ में करोगे?

आँख का तारा


नीचे आँख से जुड़ा कुछ मुहावरा दिया गया हैं। तुम इनका प्रयोग किन संदर्भ में करोगे?

नज़रें फेर लेना


नीचे आँख से जुड़ा कुछ मुहावरा दिया गया हैं। तुम इनका प्रयोग किन संदर्भ में करोगे?

आँख पर पर्दा पड़ना


“याद आती रतन से अधिक
उसकी माँ की आँखों में झलकती उसकी बेबसी”

रतन की माँ की आँखों में किस तरह की बेबसी झलकती होगी?


अपनी माँ के बारे में सोचते हुए नीचे लिखे वाक्य को पूरा करो-

मेरी माँ बहुत खुश होती हैं जब ______


अपनी माँ के बारे में सोचते हुए नीचे लिखे वाक्य को पूरा करो-

 मेरी माँ चाहती है कि मैं ______


अपनी माँ के बारे में सोचते हुए नीचे लिखे वाक्य को पूरा करो-

माँ उस समय बहुत बेबस हो जाती है जब ______


अपनी माँ के बारे में सोचते हुए नीचे लिखे वाक्य को पूरा करो-

मैं चाहती/ता हूँ कि मेरी माँ ______


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×