Advertisements
Advertisements
प्रश्न
अपररूप क्या होता है?
उत्तर
प्रकृति में शुद्ध कार्बन दो रूपों में पाया जाता है- हीरा तथा ग्रैफाइट। यदि हीरे अथवा ग्रैफाइट को वायु में अत्यधिक गरम किया जाए तो यह पूर्ण रूप से जल जाते हैं तथा कार्बन डाइऑक्साइड बनाते हैं। जब हीरे तथा ग्रैफाइट की समान मात्रा दहन की जाती है, तब कार्बन डाइऑक्साइड की बराबर मात्रा उत्पन्न होती है तथा कोई अवशेष नहीं बचता। इन तथ्यों से स्पष्ट है कि ह्मस तथा ग्रैफाइट रासायनिक रूप से एकसमान हैं तथा केवल कार्बन परमाणुओं बने हैं। इनके नैतिक गुण अत्यधिक भिन्न होते हैं। अतः इस प्रकार के गुणों को प्रदर्शित करने वाले तत्वों को अपररूप कहते हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
हीरा में कार्बन की संकरण-अवस्था क्या होती है?
ग्रैफाइट में कार्बन की संकरण-अवस्था क्या होती है?
संरचना के आधार पर हीरा तथा ग्रैफाइट के गुणों में निहित भिन्नता को समझाइए।
कारण बताइए-
ग्रैफाइट शुष्क स्नेहक के रूप में प्रयुक्त होता है।
कारण बताइए-
हीरा का प्रयोग अपघर्षक के रूप में होता है।
कार्बन के दो महत्त्वपूर्ण अपररूप हीरा तथा ग्रैफाइट की संरचना का चित्र बनाइए। इन दोनों अपररुपों के भौतिक गुणों पर संरचना का क्या प्रभाव पड़ता है?