Advertisements
Advertisements
प्रश्न
Ar(g), CO2 (g), HCHO (g) तथा CH4 (g) के लिए KH मान क्रमशः 40.39, 1.67, 1.83 × 10-5 तथा 0.413 हैं। इन गैसों को बह़ती हुई विलेयता के क्रम में व्यवस्थित कीजिए।
पर्याय
HCHO < CH4 < CO2 < Ar
HCHO < CO2 < CH4 < Ar
Ar < CO2 < CH4 < HCHO
Ar < CH4 < CO2 < HCHO
उत्तर
Ar < CO2 < CH4 < HCHO
स्पष्टीकरण -
KH का मान जितना अधिक होगा, द्रव में गैस की विलेयता उतनी ही कम होगी। अतः गैसों की विलेयता में वृद्धि का क्रम होगा Ar < CO2 < CH4 < HCHO।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
ऊँचाई पर रहने वाले व्यक्तियों के ऊतकों एवं रक्त में आक्सीजन की कम सांद्रता का कारण ______ होता है।
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
हेनरी स्थिरांक KH का मान ______।
हेनरी स्थिरांक, KH का मान ______।
0.02 M NaCl के 4L जलीय विलयन को एक लिटर जल मिलाकर तनुकृत किया गया। परिणामी विलयन की मोललता है-
द्रव विलायक के निश्चित आयतन में गैसीय विलेय की विलेयता को निम्नलिखित में से कौन-से कारक प्रभावित करते हैं?
(क) विलेय की प्रकृति
(ख) ताप
(ग) दाब
- स्थिर ताप पर (क) तथा (ग)
- स्थिर दाब पर (क) तथा (ख)
- केवल (ख) तथा (ग)
- केवल (ग)
विलयन में उपस्थित अंतराआणिवक बलों के संबंध में 'समान समान को घोलता है' के विलेयता नियम को समझाइए।
हेनरी नियम स्थिरांक, KH, की सार्थकता क्या है?
हेनरी के नियम की सहायता से निम्नलिखित परिघटना को समझाइए।
ऊँचाई पर कमजोरी तथा श्वसन में असहजता महसूस होना।
कॉलम I और कॉलम II के मदों को सुमेलित कीजिए-
कॉलम I |
कॉलम II |
(i) संतृप्त विलयन |
(a) किसी ताप पर समान परासरण दाब वाले विलयन |
(ii) द्विअंगी विलयन |
(b) वह विलयन जिसका परासरण दाब दूसरे विलयन से कम हो। |
(iii) समपरासरी विलयन |
(c) दो घटकों वाला विलयन |
(iv) अल्पपरासरी विलयन |
(d) वह विलयन जिसमें दिए गए ताप पर, विलायक की निश्चित मात्रा में |
(v) ठोस विलयन |
(e) वह विलयन जिसका परासरण दाब दूसरे विलयन से अधिक हो |
(vi) अतिपरासरी विलयन |
(f) छोस प्रावस्था में विलयन |