मराठी

औद्योगीकरण और नगरीकरण का परस्पर संबंध है विचार करें। - Sociology (समाजशास्त्र)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

औद्योगीकरण और नगरीकरण का परस्पर संबंध है विचार करें।

थोडक्यात उत्तर

उत्तर

औद्योगीकरण का संबंध यांत्रिक उत्पादन के उदय से है, जो शक्ति के गैरमानवीय संसाधन; जैसे-वाष्प या विद्युत पर निर्भर होता है।

  • औद्योगिक समाज की एक प्रमुख विशेषता है। कि लोग कृषि के बजाय अधिक संख्या में कारखानों, ऑफ़िसों और दुकानों में काम करते हैं।
  • 90 प्रतिशत से भी अधिक लोग कस्बों और शहरों में रहते हैं, क्योंकि वहीं पर रोजगार तथा व्यवसाय के अधिक अवसर होते हैं। ब्रिटेन का समाज औद्योगीकरण से गुजरने वाला पहला समाज था। अतः सबसे पहले ग्रामीण से रूपांतरित होकर नगरीय देश बना।
  • ब्रिटिश शासन काल के दौरान कुछ क्षेत्रों में औद्योगीकरण के कारण पुराने नगरीय केंद्रों का क्षरण हुआ।
  • उपनिवेशी शासन काल के दौरान पुराने नगरीय केंद्रों का क्षरण हुआ तथा नए उपनिवेशवादी नगर बस गए। उदाहरणार्थ, सूरत तथा मसुलीपट्नम ने अपना आकर्षण खो दिया तथा मुंबई तथा चेन्नई महत्त्वपूर्ण शहर बनकर उभरे।
  • जब ब्रिटेन में निर्माण क्षेत्रों में तेजी आई हुई थी, तब भारत के परंपरागत, निर्यातक वस्तुओं रेशम तथा कपास के उत्पादन तथा निर्यात में गिरावटआई क्योंकि ये ‘मैनचेस्टर’ की प्रतियोगिता नहीं कर सकते थे।
  • उन्नीसवीं शताब्दी के अंत में, भारत के कुछ शहरों में औद्योगीकरण के कारण उनकी जनसंख्या में तेजी से वृद्धि हुई।
  • पूर्वी भारत के उन क्षेत्रों के अतिरिक्त यहाँ ब्रिटिश का आगमन जल्दी तथा सघन था, दूसरे क्षेत्र अधिक समय तक इससे अप्रभावित रहे। उदाहरणार्थ-सुदूर गाँवों की ग्रामीण शिल्पकला इससे काफी समय तक अप्रभावित रही। इन पर प्रभाव तभी पड़ा जब रेलवे का विस्तार हुआ। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत सरकार ने औद्योगीकरण के संरक्षण तथा संवर्द्धन के लिए महत्त्वपूर्ण कदम उठाए।
  • उदारीकरण की वर्तमान नीति के कारण शहरो का तीव्र विकास हुआ है।
shaalaa.com
नगरीकरण और औद्योगीकरण
  या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
पाठ 1: संरचनात्मक परिवर्तन - प्रश्नावली [पृष्ठ १६]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Sociology [Hindi] Class 12
पाठ 1 संरचनात्मक परिवर्तन
प्रश्नावली | Q 2. | पृष्ठ १६
Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×