Advertisements
Advertisements
प्रश्न
ऑर्थो तथा पैरा-नाइट्रोफ़ीनॉलों के मिश्रण को भाप-आसवन द्वारा पृथक् करने में भाप-वाष्पशील समावयवी का नाम बताइए। इसका कारण दीजिए।
कारण सांगा
उत्तर
ऑर्थो एवं पैरा समावयवों को वाष्पीय आसवन द्वारा पृथक् किया जा सकता है। आंतरआण्विक हाइड्रोजन आबंध के कारण ऑर्थो-नाइट्रोफ़ीनॉल भाप द्वारा वाष्पित होती है जबकि पैरा-नाइट्रोफ़ीनॉल कम वाष्पशील होती है क्योंकि इसमें अंतराआण्विक हाइड्रोजन आबंध विद्यमान होता है, जिससे अणु संगुणित हो जाते हैं।
shaalaa.com
फ़ीनॉलों की अभिक्रियाएँ
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
निम्नलिखित अभिक्रिया में सम्मिलित समीकरण लिखिए –
राइमर-टीमन अभिक्रिया
निम्नलिखित अभिक्रिया में सम्मिलित समीकरण लिखिए –
कोल्बे अभिक्रिया
निम्नलिखित अभिक्रिया के लिए समीकरण दीजिए –
ब्रोमीन की CS2 में फ़ीनॉल के साथ अभिक्रिया
निम्नलिखित अभिक्रिया में प्रयुक्त अभिकर्मक का नाम बताइए –
फ़ीनॉल का 2, 4, 6-ट्राइब्रोमोफ़ीनॉल में ब्रोमीनीकरण