Advertisements
Advertisements
प्रश्न
बाल पत्रिका से कोई कहानी पढ़ो और परिपाठ में सुनाओ।
कृती
उत्तर
"ईमानदारी का इनाम"
एक गांव में राजू नाम का एक गरीब लड़का रहता था। वह बहुत मेहनती और ईमानदार था। एक दिन रास्ते में उसे एक पर्स पड़ा मिला। पर्स में बहुत सारे पैसे और एक पहचान पत्र था।
राजू बिना देर किए उस पते पर गया जो पहचान पत्र में लिखा था। वहाँ जाकर उसने पर्स एक बूढ़े आदमी को लौटा दिया। वह आदमी बहुत अमीर था। उसने राजू की ईमानदारी से खुश होकर उसे इनाम में किताबें और स्कूल की फीस देने की ज़िम्मेदारी ली।
अब राजू और मन लगाकर पढ़ाई करने लगा और आगे चलकर एक बड़ा अफसर बना।
shaalaa.com
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?