Advertisements
Advertisements
प्रश्न
बैज्ञानिक कारण लिखिए:
चाँदी की वस्तुएँ हवा के संपर्क में आने पर कुछ समय पश्चात् वे काली पड़ जाती है।
थोडक्यात उत्तर
उत्तर
- हवा के संपर्क में आने पर चांदी की वस्तुएं कुछ समय बाद काली पड़ जाती हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि हाइड्रोजन सल्फाइड युक्त हवा के संपर्क में आने पर चांदी का क्षरण होता है।
- चांदी हवा में हाइड्रोजन सल्फाइड के साथ प्रतिक्रिया करके सिल्वर सल्फाइड (Ag2S) की एक परत बनाती है, जो चांदी की वस्तुओं को काला रंग देती है।
shaalaa.com
धातुका क्षरण (Corrossion of Metals)
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?