Advertisements
Advertisements
प्रश्न
बच्चे किस बात की आशा में नीड़ों से झाँक रहे होंगे?
टीपा लिहा
उत्तर
बच्चों को लगता है शाम ढल आयी है। उनके माता-पिता अब उनके लिए भोजन लेकर आते ही होगें। अतः वे अपने माता-पिता को देखने के लिए नीड़ों से झाँक रहे हैं। माता-पिता से उनका मिलन हो जाएगा तथा उनके पेट की आग भी शांत हो जाएगी। इस तरह नीड़ों से झाँकना उनकी प्रतीक्षा को दर्शाता है।
shaalaa.com
दिन जल्दी-जल्दी ढलता है!
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?