Advertisements
Advertisements
प्रश्न
भौमजल प्राप्त करने के लिए ______ तथा ______ का उपयोग होता है।
रिकाम्या जागा भरा
उत्तर
भौमजल प्राप्त करने के लिए कुएँ तथा नलकूप का उपयोग होता है।
shaalaa.com
पानी के स्रोत
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
भौमजल विश्वभर की नदियों और झीलों में पाए जाने वाले जल से कहीं अधिक है।
नदियों का जल खेतों में सिंचाई का एकमात्र स्रोत है।
समझाइए कि भौमजल की पुनःपूर्ति किस प्रकार होती है?
किसी गली में पचास घर हैं, जिनके लिए दस नलकूप (ट्यूब वैल) लगाए गए हैं। भौमजल स्तर पर इसका दीर्घावधि प्रभाव क्या होगा?
जल की तीन अवस्थाएँ ______, ______ और ______ हैं।
भूमि की जल धारण करने वाली परत ______ कहलाती है।
भूमि में जल के अवस्रवण के प्रक्रम को ______ कहते हैं।
सही विकल्प का चयन कीजिए
भौमजल और भौमजल स्तर को दिखाते हुए एक चित्र बनाइए। उसे चिह्नित कीजिए।