Advertisements
Advertisements
प्रश्न
बिल्डिंग बनाने का सामान किन-किन वाहनों में भरकर आता है- ट्रक, रेहड़ी या किसी और तरह? सूची बनाओ।
उत्तर
बिल्डिंग बनाने का सामान ट्रकों, ट्रैक्टरों, रेहड़ी, ठेला आदि में आता है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
चेतनदास बताते हैं कि टॉयलेट की सफ़ाई और मल-मूत्र उठाने के लिए बस्ती से लोग आते थे। उन्हें घर के किसी और हिस्से में आने-जाने की मनाही थी।
- जो लोग टॉयलेट का उपयोग करते थे, वे ही उसे साफ़ क्यों नहीं करते थे? चर्चा करो।
- क्या तुम्हारे घर में टॉयलेट है? उसे कौन साफ़ करता है?
तुम्हारा अपना मकान किन-किन चीज़ों से बना है?
पता करो तुम्हारे दोस्त का मकान किन-किन चीज़ों से बना है? तुम्हारा मकान तथा तुम्हारे दोस्त के मकान में क्या कोई अंतर है? लिखो।
तुम्हारे अनुसार चेतनदास जी के पोता-पोती बड़े होकर कैसे मकान में रहेंगे?
तुम बड़े होकर कहाँ और कैसे मकान में रहना पसंद करोगे?
चित्र को देखो। इनमें से कुछ लोगों को इनके काम के अनुसार खास नाम से बुलाया जाता है, जैसे- लकड़ी का काम करने वाले को बढ़ई कहते हैं।
तुम्हारे यहाँ लकड़ी का काम करने वालों को क्या कहते हैं?
अपनी अध्यापिका या घर वालों के साथ, किसी ऐसी जगह जाओ, जहाँ कोई बिल्डिंग बन रही हो। वहाँ काम कर रहे लोगों से बात करो और इन प्रश्नों के उत्तर पता करके लिखो-
- वहाँ क्या बन रहा है?
- वहाँ कितने लोग काम कर रहे हैं?
- वे क्या-क्या काम कर रहे हैं?
- वहाँ कितनी औरतें और कितने आदमी हैं?
- क्या वहाँ बच्चे भी थे? क्या वे भी काम कर रहे हैं?
- काम कर रहे लोगों को रोज़ के कितने रुपये मिलते हैं? किन्हीं तीन लोगों से पूछो।
- काम कर रहे लोग कहाँ रहते हैं?
- जो बिल्डिंग बन रही है, उसे बनाने में क्या-क्या चीज़ें इस्तेमाल हो रही हैं?
- पूरी बिल्डिंग बनने में अंदाज़ से कितने ट्रक ईंटें और कितनी सीमेंट की बोरियाँ लगेंगी?
अपनी मर्ज़ी से कुछ और प्रश्न पूछकर उनके उत्तर लिखो।
साठ सालों में चेतनदास का मकान बनाने में जिन-जिन चीज़ों का इस्तेमाल हुआ, उन्हें सही क्रम में लिखो-
- कक्षा के बच्चे 3-4 समूह में बँट जाएँ। हर समूह अलग-अलग तरह के मकान का मॉडल बनाएँ। तुम इन चीज़ों का इस्तेमाल कर सकते हो- मिट्टी, लकड़ी, कपड़ों के टुकड़े, जूते के डिब्बे, रंगीन कागज़, माचिस की डिब्बी और रंग।
- सभी घरों को एक साथ रख कर एक बस्ती बनाओ।