मराठी

छोटू अपने परिवार की मदद करता है। आपके विचार में छोटू ने इससे क्या सीखा? - Environmental Studies (पर्यावरण अध्ययन)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

छोटू अपने परिवार की मदद करता है। आपके विचार में छोटू ने इससे क्या सीखा?

टीपा लिहा

उत्तर

छोटू ने जीवन में मेहनत और पैसे की कीमत सीखी होगी। उसे पहले पुरानी सब्ज़ियाँ बेचने और फिर ताजी सब्ज़ियाँ बेचने की तरकीब भी समझ में आ गई होगी।

shaalaa.com
मंडी से घर तक
  या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
पाठ 15: मंडी से घर तक - बताओ [पृष्ठ १२२]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Environmental Studies - Looking Around [Hindi] Class 4
पाठ 15 मंडी से घर तक
बताओ | Q 4 | पृष्ठ १२२

संबंधित प्रश्‍न

क्या तुम्हारे घर में भी किसी को सुबह बहुत जल्दी उठना पड़ता है? किस समय? किस काम के लिए?


बाबूजी पिछले दिन की सब्जियाँ पहले बेचने की कोशिश करते हैं। वे ऐसा क्यों करते होंगे?


तुम्हें कैसे पता चलता है कि सब्ज़ी खराब हो गई है?


नीचे घड़ी में दिखाए गए समय पर तुम और वैशाली क्या-क्या कर रहे होते हो?


             सुबह
वैशाली - ______
तुम - ______

अब की बार जब घर में भिंडी आए, तब कुछ भिंडी लेकर देखो। क्या ये सब भिंडियाँ एक ही नाप की हैं?

  • उनमें से सबसे लंबी और सबसे छोटी भिंडी छाँटो और नाप कर लिखो।
  • क्या उनके रंग एक से हैं? क्या वे एक जितनी मोटी हैं? दो भिडियों को लंबाई में काटो। क्या उनमें एक जितने बीज हैं? कॉपी में उनके चित्र बनाओ।

सीमा की मम्मी बाज़ार से कुछ फल-सब्ज़ियाँ लाई हैं। जिन्हें चित्र में नीचे दिखाया गया है। चित्र में उन्हें ढूँढ़ो और रंग भरो।


यहाँ पर कुछ फल और सब्ज़ियों की सूची दी गई है।

पालक, आलू, केला, टमाटर, नाशपाती, चीकू, अनानास, लौकी, प्याज़, फूलगोभी, खीरा, अंगूर, अदरख।

इनमें से कुछ फल और सब्ज़ियाँ छूने से चिकनी लगती हैं और कुछ खुरदरी। इनके नाम छाँट कर सही सूची में लिखो।

चिकनी सब्ज़ियाँ खुरदरी सब्ज़ियाँ
   
   
   
   

तुमने जो फल और सब्ज़ियाँ खाईं हैं, उनमें से सबसे हल्का फल या सब्ज़ी कौन-सी है? उसका नाम लिखकर कॉपी में चित्र बनाओ।


तीन ऐसी सब्ज़ियों के नाम लिखो, जिनमें बीज नहीं होते।


अपने इलाके के किसी सब्ज़ी बेचने वाले व्यक्ति से बातचीत करो। उनसे ये प्रश्न पूछकर कॉपी में एक छोटी-सी रिपोर्ट बनाओ।

  • उनका नाम क्या है?
  • उनके घर में कितने लोग हैं? कितने बच्चे हैं?
  • उनके बच्चों के नाम और उनकी उम्र क्या है?
  • सब्ज़ी बेचने में उनकी मदद कौन-कौन करते हैं?
  • ठेले/रेहड़ी/दुकान पर उनके अलावा कौन-कौन बैठते हैं?
  • वे कौन-कौन सी सब्ज़ियाँ बेचते हैं?
  • वे कितने बजे काम शुरू करते हैं?
  • वे दिन में लगभग कितने घंटे काम करते हैं?
  • उनसे किन्हीं तीन सब्ज़ियों के बारे में कुछ बातें पता करो-
      सब्ज़ी-1 सब्ज़ी-2 सब्ज़ी-3
    सब्ज़ी का नाम      
    उसका दाम      
    कौन-सी जगह से लाई जाती है?      
    एक बार में वे कितनी सब्ज़ी खरीदते हैं?      
    यह सब्ज़ी किन महीनों में ज़्यादा आती है?      

Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×