Advertisements
Advertisements
प्रश्न
चित्र (a) में दर्शाए अनुसार कोई मैनोमीटर किसी बर्तन में भरी गैस के दाब का पाठ्यांक लेता है। पंप द्वारा कुछ गैस बाहर निकालने के पश्चात मैनोमीटर चित्र (b) में दर्शाए अनुसार पाठ्यांक लेता है। मैनोमीटर में पारा भरा है तथा वायुमण्डलीय दाब का मान 76 cm (Hg) है।
- प्रकरणों (a) तथा (b) में बर्तन में भरी गैस के निरपेक्ष दाब तथा प्रमापी दाब cm (Hg) के मात्रक में लिखिए।
- यदि मैनोमीटर की दाहिनी भुजा में 13.6 cm ऊँचाई तक जल (पारे के साथ अमिश्रणीय) उड़ेल दिया जाए तो प्रकरण (b) में स्तर में क्या परिवर्तन होगा? (गैस के आयतन में हुए थोड़े परिवर्तन की उपेक्षा कीजिए।)
![]() |
![]() |
(a) | (b) |
उत्तर
वायुमंडलीय दाब P0 = 76 सेमी पारा ।
(i) चित्र (a) में निरपेक्ष दाब P = P0 + 20 cm (Hg)
= 76 cm (Hg) + 20 cm (Hg) = 96 cm (Hg)
प्रमापी (गेज) दाब = (P – P0) = 20 cm (Hg)
चित्र (b) में,
निरपेक्ष दाब P = P0 – 18 cm (Hg)
= 76 से cm (Hg) – 18 cm (Hg)
= 58 cm (Hg)
प्रमापी (गेज) दाब = (P – P0) = -18 सेमी पारा
यह ऋणात्मक (-) चिह्न यह दर्शाता है कि बर्तन में भरी गैस का दाब वायुमण्डलीय दाब से कम है।
(ii) यदि मैनोमीटर की दाहिनी भुजा में 13.6 सेमी ऊँचाई तक जल उड़ेल दिया जाता है, तो चित्र (c) के अनुसार मैनोमीटर की दाहिनी भुजा में पारे का तल नीचे गिरता है तथा बायीं भुजा में यह ऊपर उठता है ताकि तली पर दोनों ओर के दाब समान हो जायें। माना पारे का दाहिनी भुजा से बायीं भुजा में स्थानान्तरण x सेमी है। अत: दोनों भुजाओं में पारे के स्तम्भ का अन्तर 2x सेमी होगा।
∴ 2x × ρ चारा × g = 13.6 × ρजल × h
2x × (136 ρजल) × g = 13.6 × ρजल × g
2x = 1
∴ `x = (1/2)` cm = 0.5 cm
अतः दोनों भुजाओं में पारे ले तलों में अंतर = h + 2x = 18 cm + 2 × 0.5 cm
= 19 cm (दाहिनी भुजा में नीचा)
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
स्पष्ट कीजिए क्यों-
मस्तिष्क की अपेक्षा मानव का पैरों पर रक्त चाप अधिक होता है।
स्पष्ट कीजिए क्यों
6 km ऊँचाई पर वायुमण्डलीय दाब समुद्र-तल पर वायुमण्डलीय दाब का लगभग आधा हो जाता है, यद्यपि वायुमण्डल का विस्तार 100 km से भी अधिक ऊँचाई तक है।
स्पष्ट कीजिए क्यों
यद्यपि दाब, प्रति एकांक क्षेत्रफल पर लगने वाला बल होता है तथापि द्रवस्थैतिक दाब एक अदिश राशि है।
किंसी वायु सुरंग में किसी वायुयान के मॉडल में प्रक्षोभ की चाल वास्तविक वायुयान के प्रक्षोभ के लिए क्रांतिक चाल की तुलना में ______ होती है।
निम्नलिखित के कारण स्पष्ट कीजिए-
इंजेक्शन लगाते समय डॉक्टर के अंगूठे द्वारा आरोपित दाब की अपेक्षा सुई का आकार दवाई की बहिःप्रवाही धारा को अधिक अच्छा नियंत्रित करता है।
निम्नलिखित के कारण स्पष्ट कीजिए-
कोई प्रचक्रमान क्रिकेट की गेंद वायु में परवलीय प्रपथ का अनुसरण नहीं करती।
टॉरिसिली के वायुदाब मापी में पारे का उपयोग किया गया था। पास्कल ने ऐसा ही वायुदाबमापी 984 kg m-3 घनत्व की फ्रेंच शराब का उपयोग करके बनाया। सामान्य वायुमंडलीय दाब के लिए शराब-स्तंभ की ऊँचाई ज्ञात कीजिए।