Advertisements
Advertisements
प्रश्न
चित्र में दर्शायी गयी व्यवस्था में दो कुंडलियाँ किसी अचालक बेलनाकार छड़ पर लिपटी हैं। आरंभ में प्लग में कुंजी नहीं लगी है।इसके पश्चात् प्लग में कुंजी लगाकर फिर हटा ली जाती है। तब ______
पर्याय
गैल्वेनोमीटर में सदैव विक्षेप शून्य रहता है।
गैल्वेनोमीटर में क्षणिक विक्षेप होता है परंतु यह शीघ्र ही समाप्त हो जाता है तथा प्लग को हटाने पर इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता
गैल्वेनोमीटर में क्षणिक विक्षेप होते हैं जो शीघ्र ही समाप्त हो जाते हैं। ये विक्षेप समान दिशा में होते हैं
गैल्वेनोमीटर में क्षणिक विक्षेप होते हैं जो शीघ्र ही समाप्त हो जाते हैंये विक्षेप विपरीत दिशाओं में होते हैं
उत्तर
चित्र में दर्शायी गयी व्यवस्था में दो कुंडलियाँ किसी अचालक बेलनाकार छड़ पर लिपटी हैं। आरंभ में प्लग में कुंजी नहीं लगी है।इसके पश्चात् प्लग में कुंजी लगाकर फिर हटा ली जाती है। तब गैल्वेनोमीटर में क्षणिक विक्षेप होते हैं जो शीघ्र ही समाप्त हो जाते हैं। ये विक्षेप विपरीत दिशाओं में होते हैं।
स्पष्टीकरण -
जैसे ही पहले कुंडली में धारा बदलती है, इससे जुड़ा चुंबकीय क्षेत्र भी बदल जाता है। इस प्रकार दूसरी कुंडली के चारों ओर चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ भी बदलती हैं। अतः द्वितीयक कुंडली से जुड़ी चुंबकीय क्षेत्र रेखाओं में परिवर्तन विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की प्रक्रिया द्वारा उसमें प्रेरित धारा का कारण है। इस कारण से, गैल्वेनोमीटर में एक क्षणिक विक्षेपण देखा जाएगा जो जल्द ही समाप्त हो जाएगा जब पहली कुंडली के माध्यम से बहने वाली धारा एक स्थिर स्थिति प्राप्त कर लेगी।
इसी तरह की घटना के कारण, जब कुंजी को हटा दिया जाता है, तो विपरीत दिशा में फिर से एक क्षणिक विक्षेपण देखा जाता है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
यदि चित्र की व्यवस्था में प्लग से कुंजी निकाल कर (परिपथ को खोल कर) क्षैतिज तल ABCD पर चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ खींचें तो ये रेखाएँ होती हैं :
किसी लंबी सीधी परिनालिका में धारा प्रवाहित करने पर इसके दोनों सिरों पर N तथा S ध्रुव बन जाते हैनिम्न में से कौन-सा असत्य प्रकथन है?
चित्र में दर्शाए अनुसार कागज़ के तल में बाएं से दायीं ओर संकेत करते हुए कोई एक समान चुंबकीय क्षेत्र है। चित्र में दर्शाए अनुसार एक इलेक्ट्रॉन तथा एक प्रोटॉन इस चुंबकीय क्षेत्र में गति करते हैं। इलेक्ट्रॉन तथा प्रोटॉन द्वारा अनुभव बलों की दिशाएँ क्या हैं?
कोई चुंबकीय दिक्सूची चित्र में दर्शाए अनुसार कागज़ के तल में बिंदु A के समीप रखी है। किसी सीधे धारावाही चालक को बिंदु A से गुजरते हुए किस तल में रखें ताकि दिक्सूची के विक्षेप में कोई परिवर्तन न हो ? किस स्थिति में विक्षेप अधि कतम होगा और क्यों?
धारावाही परिनालिका के उपयोग द्वारा किन अवस्थाओं में स्थायी विद्युत चुंबक प्राप्त किया जाता है? परिपथ आरेख खींचकर उत्तर की पुष्टि कीजिए।
चित्र में दर्शाए अनुसार कागज़ के तल में कोई धारावाही चालक AB स्थित है। इसके द्वारा उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र के बिंदुओं P तथा 9 पर दिशाएँ क्या हैं? दिया हुआ है कि r1 > r2 है, तब चुंबकीय क्षेत्र की प्रबलता कहाँ पर अधिक होगी?
किसी धारावाही तार के निकट चुंबकीय दिक्सूची रखने पर यह विक्षेप दर्शाती है। यदि तार में प्रवाहित धारा में वृद्धि कर दी जाए, तो दिक्सूची के विक्षेप पर क्या प्रभाव पड़ेगा? कारण सहित उत्तर की पुष्टि कीजिए।
यह स्थापित हो चुका है कि किसी धातु के चालक में विद्युत धारा प्रवाहित होने पर इसके चारों ओर चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न हो जाता है। क्या
- एल्फा कणों तथा
- न्यूट्रॉनों
के पतले पुंजों के गति करने पर भी इन पुंजों के चारों ओर इसी प्रकार के चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न होंगे। अपने उत्तर की पुष्टि कीजिए।
दिष्ट धारा तथा प्रत्यावती धारा में क्या अंतर है? भारत में उपयोग होने वाली प्रत्यावर्ती धारा की दिशा एक सेकंड में कितनी बार परिवर्तित होती है?