Advertisements
Advertisements
प्रश्न
चूहा टोपी पर सितारे क्यों लगवाना चाहता था?
उत्तर
चूहा अपनी टोपी पर सितारे इसलिए लगवाना चाहता था ताकि उसकी टोपी सुंदर दिखे।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
दर्ज़ी चूहे की किस बात से डर गया?
दर्ज़ी ने चूहे की टोपी सिलने से क्यों मना कर दिया?
बारिश के मौसम में ऐसा क्या होता है जिससे चूहा अपने बिल में से निकल नहीं पाया होगा?
कपड़े वाले ने, दर्ज़ी ने, सितारे वाले ने चूहे की बात पर ध्यान नहीं दिया। तुम्हें इसका क्या कारण लगता है?
पिछले साल तुमने अँगूठे की छाप से चिड़िया, अनार, गठरी, कठपुतली बनाई थी। अँगूठे की छाप से अपनी पसंद के कुछ और चित्र बनाओ।
इस कमरे में दो ______ हैं। (खिड़की)
बुआ समीना के लिए ढेरों ______ लाईं। (कॉपी)
______ मैदान में फ़ुटबॉल खेल रही हैं। (लड़की)
गोविंद तेज़ी से ______ चढ़ रहा था। (सीढ़ी)
गंदी जगह पर ______ भिनभिनाती रहती हैं। (मक्खी)
तुम बजाज होते तो चूहे को कपड़े देते या नहीं? क्यों?
चूहा राजा बनकर देखना चाहता था। तुम्हारे विचार से राजा दिन भर क्या करते होंगे?
तुम चूहा बनना पसंद करोगे या राजा? क्यों?
दर्ज़ी शब्द में र की आवाज़ है जिसे ऊपर () निशान लगाकर लिखा जाता है। ऐसे ही कुछ और शब्द लिखो।
______ ______ ______
______ ______ ______