Advertisements
Advertisements
प्रश्न
बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर
चुन्नू-मुन्नू ने कितने में खिलौने खरीदे थे?
पर्याय
तीन पैसे में
दो पैसे में
दो आने में
तीन रुपए में
उत्तर
दो पैसे में
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
पाठ में बच्चे किस महीने में झागदार पानी में नहाते थे?
क्वार के दिनों में सिवान (नाले) के पानी में क्या-क्या बहकर आता था?
नदियों की बाल-लीला कहाँ देखने को मिलती है?
इस पाठ का उद्देश्य क्या है?
महाभारत कथा में तुम्हें जो कोई प्रसंग बहुत अच्छा लगा हो, उसके बारे में लिखो। यह भी बताओ कि वह प्रसंग तुम्हें अच्छा क्यों लगा?
नीचे लिखे शब्दों में सही अक्षर भरो-
______ हज
कागज़ पर किसी नन्हें हाथ की छाप थी।
विश्वेश्वरैया के मन में कौन-कौन से सवाल उठते थे?
पोंगल का त्योहार अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नामों से मनाया जाता है। पाठ के आधार पर तालिका भरो।
क्र.स. |
राज्य |
त्योहार का नाम |
तुमने इस एकाँकी को अच्छी तरह से अवश्य समझ लिया होगा। अब इस पाठ के आधार पर स्वयं कुछ प्रश्न बनाकर लिखो। उनके उत्तर भी लिखो। यदि तुम चाहो तो उत्तर देने के लिए अपने साथी से प्रश्नों की अदला-बदली भी कर सकते हो।
'उनके खयाल में शायद ही यह बात आ सके कि बूढे हिमालय की गोद में बच्चियाँ बनकर ये कैसे खेला करती हैं।’
• उपर्युक्त पंक्ति में ‘ही’ के प्रयोग की ओर ध्यान दीजिए। ‘ही’ वाला वाक्य नकारात्मक अर्थ दे रहा है। इसीलिए ‘ही’ वाले वाक्य में कही गई बात को हम ऐसे भी कह सकते हैं-उनके खयाल में शायद यह बात न आ सके।
• इसी प्रकार नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य कई बार ‘नहीं’ के अर्थ में इस्तेमाल नहीं होते हैं, जैसे-महात्मा गाँधी को कौन नहीं जानता? दोनों प्रकार के वाक्यों के समान तीन-तीन उदाहरण सोचिए और इस दृष्टि से उनको विश्लेषण कीजिए।
एनीमिया से बचने के लिए हमें क्या-क्या खाना चाहिए?
रक्त में हीमोग्लोबिन के लिए किस खनिज की आवश्यकता पड़ती है
पेड़ पर बैठे-बैठे यासुकी-चान और तोत्तो-चान क्या करते रहे?
बहुविकल्पी प्रश्न
अप्पू को कंचा आकार में किस प्रकार का लग रहा था?
बहुविकल्पी प्रश्न
संघर्ष के कारण मैं तुनुकमिज़ाजी हो गया’–पाठ किस विधा पर आधारित है?
बहुविकल्पी प्रश्न
धनराज का बचपन कहाँ बीता?
सन् 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम की शुरुआत कब और किसने की?
नीचे लिखा वाक्य पढ़ो। उसमें इस्तेमाल हुए मुहावरे को अपने ढंग से इस्तेमाल करके कुछ और वाक्य बनाओ।
वह इतना डरा कि उसके हाथ-पाँव फूल गए।
नीचे लिखा वाक्य पढ़ो। उसमें इस्तेमाल हुए मुहावरे को अपने ढंग से इस्तेमाल करके कुछ और वाक्य बनाओ।
ऐसा लगा जैसे किसी ने चीते का खून चूस लिया हो।