Advertisements
Advertisements
प्रश्न
'डायरी के पन्ने' पाठ के आधार पर सिद्ध कीजिए कि ऐन फ्रैंक के मन में प्रकृति के प्रति असीम प्रेम था।
लघु उत्तर
उत्तर
ऐन प्रकृति की खूबसूरती को देखना चाहती है और इस सोच में खो जाती है कि नीला आकाश, पक्षियों की चहचहाहट, चाँदनी रात, और खिली हुई कलियाँ कभी उसे जादू सा महसूस कराती थीं। अब ये सभी चीजें केवल यादें बनकर रह गई हैं। वह कहती है, "आसमान, बादलों, चाँद और तारों को देखना मुझे शांति और आशा से भर देता है।"
shaalaa.com
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?