Advertisements
Advertisements
प्रश्न
ध्वनि का एक स्रोत किसी परावर्तक सतह के सामने रखने पर उसके द्वारा प्रदत्त ध्वनि तरंग की प्रतिध्वनि सुनाई देती है। यदि स्रोत तथा परावर्तक सतह शीघ्र की दूरी स्थिर रहे तो किस दिन प्रतिध्वनि अधिक शीघ्र सुनाई देगी-
- जिस दिन तापमान अधिक हो?
- जिस दिन तापमान कम हो?
लघु उत्तर
उत्तर
अधिक तापमान वाले दिन प्रतिध्वनि शीघ्र सुनाई देगी।
कारणः प्रतिध्वनि का समय t = `(2"d")/"v"`,
d = t = 2dv, d = परावर्तक पृष्ट की स्रोत से दूरी
क्योंकि परावर्तक पृष्ठ की दूरी (d) स्थिर है इसलिए प्रतिध्वनि का समय ध्वनि के चाल का व्युत्क्रमानुपाती होगा। ताप में वृद्धि होने पर उस माध्यम में ध्वनि की चाल भी बढ़ जाती है।
अतः अधिक ताप वाले दिन ध्वनि की चाल अधिक होगी और प्रतिध्वनि शीघ्र सुनाई देती है।
shaalaa.com
ध्वनि का परावर्तन
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?