मराठी

दिए गए पद्यांश पर आधारित पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:- एक बार मुझे आँकड़ों की उल्टियाँ होने लगीं गिनते गिनते जब संख्या करोड़ों को पार करने लगी मैं बेहोश हो गया - Hindi (Core)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

दिए गए पद्यांश पर आधारित पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:-

एक बार मुझे आँकड़ों की उल्टियाँ होने लगीं
गिनते गिनते जब संख्या
करोड़ों को पार करने लगी
मैं बेहोश हो गया

होश आया तो मैं अस्पताल में था
खून चढ़ाया जा रहा था
ऑक्सीजन दी जा रही थी
कि मैं चिल्लाया
डाक्टर मुझे बुरी तरह हँसी आ रही
यह हँसानेवाली गैस है शायद
प्राण बचानेवाली नहीं
तुम मुझे हँसने पर मजबूर नहीं कर सकते
इस देश में हर एक को अफ़सोस के साथ जीने का
पैदाइशी हक़ है वरना
कोई माने नहीं रखते हमारी आज़ादी और प्रजातंत्र

बोलिए नहीं - नर्स ने कहा - बेहद कमज़ोर हैं आप
बड़ी मुश्किल से क़ाबू में आया है रक्तचाप

डाक्टर ने समझाया - आँकड़ों का वाइरस
बुरी तरह फैल रहा आजकल
सीधे दिमाग़ पर असर करता
भाग्यवान हैं आप कि बच गए
कुछ भी हो सकता था आपको-

(कवि - कुंवर नारायण)

(क) कवि के अनुसार आँकड़ों से क्या किया जा सकता है?    (1)

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -

कथन (I): आँकड़ों से सच छिपाया जा सकता है।

कथन (II): आँकड़ों से आज़ादी में बाधा उत्पन्न की जा सकती है।

कथन (III): आँकड़ों से अफ़सोस उत्पन्न होता है।

कथन (IV): आँकड़ों से हँसाया जा सकता है।

निम्नलिखित विकल्पों पर विचार कीजिए तथा सही विकल्प चुनकर लिखिए।

विकल्प:-

  1. केवल कथन (I) सही है।
  2. केवल कथन (III) सही है।
  3. केवल कथन (II) और (III) सही हैं।
  4. केवल कथन (I) और (IV) सही हैं।

(ख) कवि की हँसी का संभावित कारण था -     (1)

  1. खून तथा ऑक्सीजन चढ़ाया जाना
  2. हँसाने वाली गैस
  3. गलत और झूठे आँकड़े
  4. आँकड़ों की उल्टियाँ

(ग) कॉलम 1 को कॉलम 2 से सुमेलित कीजिए और सही विकल्प चुनकर लिखिए।   (1)

कॉलम 1 कॉलम 2
I आज़ादी और प्रजातंत्र (1) गुमराह रखने का हथियार
II आँकड़ों का वाइरस (2) यथार्थ में रहना
III अफ़सोस के साथ जीना (3) सच जानने का अधिकार
  1. I - (2), II - (1), III - (3)
  2. I - (1), II - (3), III - (2)
  3. I - (1), II - (2), III - (3)
  4. I - (3), II - (1), III - (2)

(ग) "आंकड़ों की उल्टियाँ" - से कवि का क्या तात्पर्य है?   (1)

(घ) आँकड़ों का वाइरस सीधे दिमाग़ पर कैसे असर करता है?   (2)

(ङ) डॉक्टर के अनुसार कवि के साथ कुछ भी हो सकने से क्या तात्पर्य है?   (2)

आकलन

उत्तर

(क) केवल कथन (I) सही है।

(ख) गलत और झूठे आँकड़े

(ग) । - (3), ॥ - (1), ॥ - (2)

(घ) आंकड़ों से अत्यधिक घिरे रहना।

(ङ) आँकड़ों से भ्रम उत्पन्न किया जाता है। इंसान झूठ को सच मानने लगता है। संख्याओं का लंबा - चौड़ा जाल बुना जाता है, जो भ्रामक होता है।

(च) कवि आंकड़ों का शिकार हो सकता था। सभी अपनी बात समझाने के लिए आँकड़ों के खेल में लगे हैं। आँकड़ों को अपने हित में बढ़ा - चढ़ाकर पेश कर रहे हैं। आँकड़े सच को सामने लाने की जगह सच को छिपाने के लिए अपनी सुविधानुसार दर्शाए जा रहे हैं।

shaalaa.com
  या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
2024-2025 (March) Board Sample Paper
Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×