Advertisements
Advertisements
प्रश्न
दो सर्वसम गोलियों में से एक को हलकी राइफल द्वारा तथा दूसरी को किसी भारी राइफल द्वारा समान बल से दागा जाता है। कौनसी राइफल कंधे पर अधिक आघात करेगी और क्यों?
टीपा लिहा
उत्तर
चूंकि सभी गोलियां समान होती हैं, इसलिए उन्हें एक ही बल से गोली मारी जाती है। इसलिए, घटना में वेग को कम करने के लिए,हम एक भारी हथियार का उपयोग करते हैं ताकि भारी वजन उच्च गति की भरपाई कर सके। लेकिन छोटी राइफल के लिए, वेग छोटे द्रव्यमान के कारण बढ़ जाता है, जिसका अर्थ है , हल्की राइफल कंधे पर ज्यादा चोट करेगी।
shaalaa.com
संतुलित और असंतुलित बल
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?