Advertisements
Advertisements
प्रश्न
नीचे दिए गए कथनों में से कौन-से कथन लंबे, सीधे विद्युतचालक तार के पास के चुंबकीय क्षेत्र की सटीक वर्णन करते हैं? स्पष्टीकरण लिखिए।
पर्याय
तार के लंबवत सरल रेखा में चुंबकीय बल रेखाएँ एक ही प्रतल से जाती हैं।
तार के समांतर, तार के सभी ओर से चुंबकीय बलरेखाएँ जाती हैं।
तार के लंब और तार से (radially outward) चुंबकीय बल रेखाएँ जाती हैं।
समकेंद्री वृत्ताकार, तार को केंद्र पर रखकर तार के लंब प्रतल में चुंबकीय बलरेखाएँ जाती है।
उत्तर
समकेंद्री वृत्ताकार, तार को केंद्र पर रखकर तार के लंब प्रतल में चुंबकीय बलरेखाएँ जाती है।
स्पष्टीकरण : दाहिने हाथ के अँगूठे का नियम : ऐसी कल्पना करो कि सीधे विद्युत चालक को अपने दाहिने हाथ में इस प्रकार पकड़ा है कि अँगूठा विद्युतधारा की दिशा में तार पर स्थित है। अब तुम अपनी ऊँगलियों से तार को घेरो। ऊँगलियों की दिशा ही चुंबकीय क्षेत्र की बल रेखाओं की दिशा है।
दाहिने हाथ के अंगूठे का नियम