Advertisements
Advertisements
प्रश्न
ईद पर अपने मित्र को लगभग 60 शब्दों में बधाई संदेश भेजिए।
उत्तर
दिनांक - 10 जून 2019
आपको ईद मुबारक हो! ईद के इस खुशी के अवसर पर मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएँ। मेरी दुआ है कि आपका जीवन सदैव खुशियों से भरा रहे और आपकी मनोकामनाएँ पूरी हों। आपके साथीत्व में खुशियों का सफर भरा रहे और आपके जीवन को समृद्धि और सम्मान से भर दे। आपको भी ईद की ढेर सारी खुशियाँ और मिठास मिले। ईद मुबारक!
तुम्हारा प्रिय मित्र
कुणाल
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
साहसिक कार्य के लिए बाल वीरता पुरस्कार से सम्मानित होने वाले अपने मित्र को लगभग 40 शब्दों में बधाई संदेश लिखिए।
केरल के निवासी अपने मित्र को ओणम के अवसर पर लगभग 40 शब्दों में एक बधाई संदेश लिखिए।
आप सौम्य गर्ग/सौम्या गर्ग हैं। आपके भैया-भाभी की पहली वैवाहिक वर्षगाँठ (एनिवर्सरी) है। इस अवसर पर उनके लिए लगक्षग 60 शब्दों में शुभकामना एवं बधाई संदेश लिखिए।
आपकी बहन का चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एन.डी.ए.) में हो गया हैं। उनके लिए लगभग 40 शब्दों में बधाई संदेश लिखिए।
मित्र/सखी को नृत्य प्रतियोगिता में सफल होने तथा प्रथम स्थान पाने के लिए लगभग 40 शब्दों में एक शुभकामना संदेश लिखिए।
अपने मित्र को ‘लोहड़ी’ पर लगभग 40 शब्दों में एक शुभकामना संदेश लिखिए।
‘बाल दिवस’ के सफल आयोजन के लिए छात्रों को प्राचार्य की ओर से लगभग 40 शब्दों में एक साधुवाद बधाई संदेश लिखिए।
चेन्नई निवासी अपने मित्र को पोंगल के अवसर पर लगभग 40 शब्दों में एक बधाई संदेश लिखिए।
विदेश में रहने वाले अपने चाचा-चाची को नव वर्ष की शुभकामना का संदेश लगभग 40 शब्दों में लिखिए।
अपनी कक्षा के प्रतिनिधि के रूप में सभी सहपाठियों को आगामी बोर्ड की परीक्षा के लिए शुभकामना का संदेश लगभग 40 शब्दों में दीजिए।
होली के अवसर पर अपने मित्र को लगभग 60 शब्दों में बधाई संदेश भेजिए।
आई. आई. टी. में प्रवेश पाने पर चचेरी बहन को लगभग 60 शब्दों में बधाई संदेश भेजिए।
आप वीणा/विकास हैं। आपके छोटी बहन ने विद्यालय की वार्षिक परीक्षा में पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उसे बधाई देते हुए 60 शब्दों में एक संदेश लिखिए।
आप मोहिनी/महेन्द्र हैं। आपके बड़े भाई को विदेश जाकर पढ़ाई करने के लिए छात्रवृत्ति मिली है जिसके अंतर्गत वे अमेरिका उच्च अध्ययन के लिए जाने वाले हैं। उन्हें बधाई एवं शुभकामना प्रेषित करता एक संदेश लगभग 60 शब्दों में लिखिए।