Advertisements
Advertisements
प्रश्न
एक भूमि के टुकड़े में विभिन्न फसलों को पूर्व नियोजित तरीके से क्रमवार उगाने को कहते है ______।
उत्तर
एक भूमि के टुकड़े में विभिन्न फसलों को पूर्व नियोजित तरीके से क्रमवार उगाने को कहते है फसल चक्र।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
खरपतवार फसलों को निम्नलिखित में से किस प्रकार प्रभावित करते हैं?
उन्नत फसलों में पाए जाने वाले कुछ लाभदायक लक्षणों की सूची बनाइए।
फसल उत्पादन में जैव पदार्थ क्यों महत्वपूर्ण हैं?
सोयाबीन और मक्का को एकांतर पंक्ति में एक ही खेत में उगाने को कहते हैं ______।
निम्नलिखित के समूह बनाइए तथा उन्हें ऊर्जा देने वाली प्रोटीन देने वाली तेल देने वाली तथा चारा देने वाली फसलों में वगीकृत कीजिए -
गेहूँ, चावल, बरसीम, मक्का, चना, जई, अरहर, सूडान घास, मसूर, सोयाबीन, मूँगफली, अरंडी तथा सरसों।
खरीफ की फसल की खेती ______ से ______ तक की जाती है।
गेहूँ, चना, मटर, सरसों ______ फसलें हैं।
पादपों को ______ पोषकों की आपूर्ति मृदा से होती है।
कंपोस्ट तथा वर्मी कंपोस्ट में अंतर बताइए।
वे विधियाँ बताइए जिनसे कीट फसल की पैदावार को प्रभावित करता हैं।