Advertisements
Advertisements
प्रश्न
एक बिंदु x-अक्ष पर स्थित है। इसके y-निर्देशांक तथा z-निर्देशांक क्या हैं?
उत्तर
x-अक्ष पर किसी भी बिंदु के निर्देशांक (x, 0, 0) होंगे। इस प्रकार बिंदु का y-निर्देशांक और z-निर्देशांक शून्य हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
एक बिंदु XZ-तल में है। इसके y-निर्देशांक के बारे में आप क्या कह सकते हैं?
उन अष्टांशों के नाम बताइए, जिनमें निम्नलिखित बिंदु स्थित हैं।
(1, 2, 3), (4, –2, 3), (4, –2, –5), (4, 2, –5), (–4, 2, –5), (–4, 2, 5), (–3, –1, 6), (–2, –4, –7)
x-अक्ष और y-अक्ष दोनों एक साथ मिल कर एक तल बनाते हैं, उस तल को ____________ कहते हैं।
XY-तल में एक बिंदु के निर्देशांक ______ रूप के होते हैं।
निर्देशांक तल अंतरिक्ष को ______ अष्टांश में विभाजित करते हैं।
समांतर चतुर्भुज के तीन शीर्ष A(3, –1, 2), B(1, 2, – 4) व C(−1, 1, 2) है। चौथे शीर्ष D के निर्देशांक ज्ञात कीजिए।
यदि त्रिभुज PQR का केंद्रक मूल बिंदु है और शीर्ष P(2a, 2, 6), Q(−4, 3b, –10) और R(8, 14, 2c) हैं तो a, b और c का मान ज्ञात कीजिए।