Advertisements
Advertisements
प्रश्न
एक फेरीवाला, किसी दुकानदार से कैसे भिन्न है?
थोडक्यात उत्तर
उत्तर
एक फेरीवाला दुकानदार से कई दृष्टि से भिन्न है।
- फेरीवालों की कोई निश्चित या स्थायी दुकान नहीं होती है। वे घूमघूमकर अपना सामान बेचते हैं, जबकि दुकानदार की अपनी एक निश्चित दुकान होती है।
- फेरीवाला अपने सामान को आवाज़ लगाकर बेचता है, जबकि दुकानदार को अपने सामान को बेचने के लिए आवाज़ नहीं लगानी पड़ती।
- फेरीवाले के पास सामान बहुत कम होता है, जिसके कारण पूँजी भी अधिक लगती है।
- फेरीवाला स्थानीय उत्पाद बेचता है, जबकि दुकानदार स्थानीय उत्पादक का सामान और ब्रांडेड दोनों तरह के सामान बेचता है।
shaalaa.com
मोहल्ले की दुकानें
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
सुजाता नोटबुक लेकर दुकान क्यों गई? क्या यह तरीका उपयोगी है? क्या इसमें कोई समस्या भी आ सकती है?
आपके मोहल्ले में अलग-अलग प्रकार की कौन-सी दुकानें हैं? आप उनसे क्या-क्या खरीदते हैं?
सड़क किनारे की दुकानों या साप्ताहिक बाज़ार में मिलने वाले सामान की तुलना में पक्की दुकानों से मिलने वाला सामान महँगा क्यों होता है?
आप क्या सोचते हैं, सुरक्षा कर्मचारी ने सुजाता और कविता को अंदर जाने से रोकना क्यों चाहा होगा? यदि कहीं किसी बाज़ार में कोई आपको ऐसी ही दुकान में अंदर जाने से रोके, तो आप क्या कहेंगे?