Advertisements
Advertisements
प्रश्न
एक रेखा, (मान लीजिए AB) खींचिए और इसके बाहर स्थित कोई बिंदु C लीजिए। केवल पैमाना (रूलर) और परकार का प्रयोग करते हुए, C से होकर AB के समांतर एक रेखा खींचिए।
बेरीज
उत्तर
रचना के पद:
- एक रेखा AB खींची और इसके बाहर एक बिन्दु C लिया।
- रेखा AB पर एक बिन्दुलिया और CD को मिलाया।
- D को केन्द्र मानकर और उचित त्रिज्या लेकर एक चाप खींचा जो AB को E पर तथा CD को F पर काटता है।
- C को केन्द्र मानकर और DE के बराबर त्रिज्या लेकर एक चाप खींचा जो CD को G पर काटता है।
- G को केन्द्र मानकर और EF त्रिज्या लेकर ऊपरी चाप बिन्दु H पर काटा।
- CH को मिलाते हुए रेखा m खींची। इस प्रकार रेखा m अभीष्ट रेखा है जो m || AB है।
shaalaa.com
एक दी हुई रेखा के समांतर उस बिंदु से होकर रेखा खींचना जो उस रेखा पर स्थित नहीं है
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
एक रेखा । खींचिए और । पर स्थित किसी भी बिंदु पर । पर लंब खींचिए । इस लंब रेखा पर एक बिंदु X लीजिए जो । से 4 cm की दूरी पर हो X से होकर । के समांतर एक रेखा m खींचिए।
मान लीजिए L एक रेखा है और P एक बिंदु है जो L पर स्थित नही है P से होकर L के समांतर एक रेखा m खींचिये अब P को L के किसी बिंदु Q से जोडिए। m पर कोई अन्य बिंदु R चुनिए R से होकर, PQ के समांतर एक रेखा खींचिए। मान लीजिए वह रेखा, रेखा । से बिंदु S पर मिलती है समांतर रेखाओ के इन दोनों युगों से क्या आकृति बनती है?