Advertisements
Advertisements
प्रश्न
एक सम बहुभुज के प्रत्येक बाह्य कोण का माप ज्ञात कीजिए जिसकी 9 भुजाएँ हो।
उत्तर
हम जानते है कि बहुभुज के सभी बाह्य कोणों का योग = 360°
एक नियमित बहुभुज के प्रत्येक बाह्य कोण का माप समान होता है।
इस प्रकार, 9 भुजाओं वाले एक नियमित बहुभुज के प्रत्येक बाह्य कोण का माप
= `(360^circ)/9 = 40^circ`
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
उत्तल चतुर्भुज के कोणों के मापों का योगफल क्या है? यदि चतुर्भुज उत्तल न हो तो क्या ये गुण लागू होगा ? (एक चतुर्भुज बनाइए जो उत्तल ना हो और प्रयास कीजिए।)
एक सम बहु भुज का नाम बताइए जिसमें 4 भुजाएँ हों।
एक सम बहुभुज के प्रत्येक बाह्य कोण का माप ज्ञात कीजिए जिसकी 15 भुजाएँ हो।
क्या यह किसी सम बहुभुज का अंत:कोण हो सकता है? क्यों?
किसी सम बहुभुज में कम से कम कितने अंश का अंत:कोण संभव है? क्यों ?
इन आकृतियों में दिखाए गए कोणों को देखो। क्या तुम इनमें अंतर देख पा रहे हो?
किसी षड्भुज के कोणों का योग होता है –
एक षड्भुज में कितने विकर्ण होते हैं?
एक अवतल चतुर्भुज के कोणों का योग होता है –
तीन भुजाओं वाले समबहुभुज का नाम ______ है।