Advertisements
Advertisements
प्रश्न
एक विद्यार्थी 27°C पर गोल पेंदे के फ्लास्क में अभिक्रिया-मिश्रण डालना भूल गया तथा उस फ्लास्क को ज्वाला पर रख दिया। कुछ समय पश्चात् उसे अपनी भूल का अहसास हुआ। उसने उत्तापमापी की सहायता से फ्लास्क का ताप 477°C पाया। आप बताइए कि वायु का कितना भाग फ्लास्क से बाहर निकला?
उत्तर
खुले फ्लास्क को गर्म करने की प्रक्रिया में उसके आयतन तथा दाब को स्थिर माना जा सकता है। मानते हुए कि फ्लास्क में हवा के मोलों संख्या गर्म करने से पहले तथा बाद में, क्रमशः n1 तथा n2 है, आदर्श गैस समीकरण के अनुसार,
`"PV" = "n"_1"RT"_1 = "n"_1 xx "R" xx (273 +27)` (गर्म करने से पहले)...(i)
तथा `"PV" = "n"_2"RT"_2 = "n"_2 xx "R" xx (273 + 477)` (गर्म करने के बाद)...(ii)
समीकरण (i) को (ii) से भाग करने पर,
`1 = ("n"_1 xx 300)/("n"_2 xx 750)`
∴ `"n"_2 = 300/750 xx "n"_1`
`"n"_2 = 2/5"n"_1`
अतः गर्म करने पर निष्कासित हवा के मोलों की संख्या = `"n"_1 - "n"_2`
= `"n"_1-2/5"n"_1`
= `3/5"n"_1`
अतः निष्कासित हवा का भाग = `(3/5"n"_1)/"n"_1 = 3/5`
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
यदि 27°C पर 9 dm3 धारितावाले फ्लास्क में 3.2 ग्राम मेथेन तथा 4.4 ग्राम कार्बन डाइऑक्साइड का मिश्रण हो, तो इसका दाब क्या होगा?
27°C ताप पर जब 1 लिटर के फ्लास्क में 0.7 bar पर 2.0 लिटर डाइऑक्सीजन तथा 0.8 bar पर 0.5 L डाइहाइड्रोजन को भरा जाता है, तो गैसीय मिश्रण का दाब क्या होगा?
यदि 27°C ताप तथा 2 bar दाब पर एक गैस का घनत्व 5.46 g/dm3 है, तो STP पर इसका घनत्व क्या होगा?
यदि 546°C तथा 0.1 bar दाब पर 34.05 mL फॉस्फोरस वाष्प का भार 0.0625 g है, तो फॉस्फोरस का मोलर द्रव्यमान क्या होगा?
27°C ताप पर 1 dm3 आयतन वाले फ्लास्क में 8 ग्राम डाइऑक्सीजन तथा 4 ग्राम डाइहाइड्रोजन के मिश्रण का कुल दाब कितना होगा?
31.1°C तथा 1 bar दाब पर 8.8 ग्राम CO2 द्वारा घेरे गए आयतन की गणना कीजिए।
R = 0.083 bar L K-1 mol-1
समान दाब पर किसी गैस के 2.9 g द्रव्यमान का 95°C तथा 0.184 g डाइहाइड्रोजन का 17°C पर आयतन समान है। बताइए कि गैस का मोलर द्रव्यमान क्या होगा?
एक bar दाब पर डाइहाइड्रोजन तथा डाइऑक्सीजन के मिश्रण में 20% डाइहाइड्रोजन (भार से) रखा जाता है, तो डाइहाइड्रोजन का आंशिक दाब क्या होगा?