Advertisements
Advertisements
प्रश्न
फसल उगाने के लिए पर्याप्त सूर्य का प्रकाश एवं मिट्टी से ________ तथा ________ आवश्यक है।
पर्याय
तैरने
जल
फसल
पोषक
तैयारी
MCQ
रिकाम्या जागा भरा
उत्तर
फसल उगाने के लिए पर्याप्त सूर्य का प्रकाश एवं मिट्टी से जल तथा पोषक आवश्यक है।
स्पष्टीकरण:
पौधों को अत्यधिक घने होने से रोकने के लिए बीजों के बीच उचित दूरी होना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे पौधों को सूर्य का प्रकाश, पोषक एवं जल पर्याप्त मात्रा में प्राप्त होता है। अधिक घनेपन को रोकने के लिए कुछ पौधों को निकाल कर हटा दिया जाता है।
shaalaa.com
बुआई और बीज का चयन
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?