Advertisements
Advertisements
प्रश्न
गद्य खंड पर आधारित निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर लगभग 25-30 शब्दों में लिखिए:
'शैलेंद्र सिनेमा की चकार्चौंध के बीच रहते हुए भी यश और धन-लिप्सा से कोसों दूर थे।' 'तीसरी क़सम के शिल्पकार शैलेंद्र' पाठ के संदर्भ में सिद्ध कीजिए।
लघु उत्तर
उत्तर
'तीसरी क़सम के शिल्पकार शैलेंद्र' पाठ के अनुसार, शैलेंद्र सिनेमा की चकाचौंध में रहते हुए भी यश और धन-लिप्सा से दूर थे। उन्होंने कला और सच्चाई को महत्व दिया। ‘तीसरी क़सम’ फिल्म के निर्माण में उन्होंने अपना सब कुछ लगा दिया, लेकिन धन कमाने की बजाय आर्थिक संकट झेलना पड़ा। इसके बावजूद वे सिनेमा को व्यवसाय नहीं, बल्कि एक कला के रूप में देखते थे।
shaalaa.com
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?