Advertisements
Advertisements
प्रश्न
गद्य पाठ के आधार पर निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर लगभग 25-30 शब्दों में लिखिए:
'लखनवी अंदाज' पाठ में 'लेखक नवाब साहब के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित थे।' -इस पंक्ति का भाव स्पष्ट कीजिए।
थोडक्यात उत्तर
उत्तर
जब हम किसी व्यक्ति या समूह के बारे में पहले से कोई धारणा बना लेते हैं, तो उसे पूर्वाग्रह कहा जाता है। 'लखनवी अंदाज़' पाठ में लेखक नवाब साहब के प्रति इसी प्रकार के पूर्वाग्रह से प्रभावित थे। लेखक की लखनऊ के नवाबों और अमीरों के बारे में सोच व्यंग्यात्मक और नकारात्मक थी। उन्हें उनकी जीवन शैली की कृत्रिमता और दिखावा पसंद नहीं था, इसलिए उन्होंने शुरुआत में ही डिब्बे में बैठे व्यक्ति को 'नवाबी नस्ल का सफेदपोश' कहा। इसी पहले से बनी धारणा के कारण लेखक को नवाब साहब के आचरण में बनावट, झूठी शान और कृत्रिमता तथा बनावटीपन नज़र आई।
shaalaa.com
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?