मराठी

इन संख्याओं में तुम्हें कैसा पैटर्न दिख रहा है? इसी पैटर्न को आगे बढ़ाओ और खली जगह भरो : 96, 98, ______, 102, ______, ______, ______, ______, ______. इसी पैटर्न को कहाँ तक आगे बढ़ा सकते हो? - Mathematics (गणित)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

इन संख्याओं में तुम्हें कैसा पैटर्न दिख रहा है? इसी पैटर्न को आगे बढ़ाओ और खली जगह भरो : 

96, 98, ______, 102, ______, ______, ______, ______, ______. 

इसी पैटर्न को कहाँ तक आगे बढ़ा सकते हो?

रिकाम्या जागा भरा
संख्यात्मक

उत्तर

इन संख्याओं को सम संख्याएँ कहते हैं।

96, 98, 100, 102, 104, 106,108, 110, 112

हम इस पैटर्न को अनंत तक जारी रख सकते हैं यानी इसकी कोई सीमा नहीं है।

shaalaa.com
पैटर्न
  या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
पाठ 10: पैटर्न की पहचान - सम और विषम संख्याओं के पैटर्न [पृष्ठ १४९]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Math - Magic [Hindi] Class 3
पाठ 10 पैटर्न की पहचान
सम और विषम संख्याओं के पैटर्न | Q 1 | पृष्ठ १४९

संबंधित प्रश्‍न

तुम जरा गौर से देखोगे तो पता चलेगा की ये डिज़ाइन एक ही ब्लॉक को अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल करके बनाए गए हैं।

जिस तरीके से हर ब्लॉक को दोहराया गया है क्या तुम्हें उसमें कोई पैटर्न दिखाई देता है?


इसी क्रम में अगला क्या होगा?

______ ______ ______

इसी क्रम में अगला क्या होगा?

______ ______ ______

निचे कुछ पैटर्न दिए गए है।

हर पैटर्न के नियम का पता लगाओ और पैटर्न को आगे बढ़ाओ।


पैटर्न को पूरा कीजिए।


पैटर्न को पूरा कीजिए।


पैटर्न को पूरा कीजिए।


यहाँ दी गई जगह में तुम अपने पैटर्न अपने आप बनाओ।

क)

ख)


यहाँ बढ़ते हुए पैटर्न को देखो। पता लगाओ कि अगली संख्या को पाने के लिए हर संख्या में कितना होगा?

 2, 3, 6, 11, 18, ______, ______, ______, ______, ______. 


155 और 165 के बीच की सभी सम संख्याओं को लिखो।


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×