Advertisements
Advertisements
प्रश्न
इनमें से कौन-सी चूड़ी तुम्हारे हाथ के नाप की है? अंदाज़ा लगाओ।
उत्तर
सबसे छोटी चूड़ी।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
एक तार लो और अपने लिए चूड़ी बनाओ। क्या तुम्हारी मैडम या माँ यह चूड़ी पहन पाएगी?
क्या तुम चॉक से फ़र्श पर गोला बना सकते हो? कोशिश करो।
साइकिल पहियों या बैलगाड़ी के पहियों के अर्धव्यास नापो। तुम इसे धागे या टेप की सहायता से नाप सकते हो।
क्या तुमने ट्रैक्टर या रोड-रोलर देखा है?
तुमने सबसे बड़ा पहिया कौन सा देखा है?
लाली और काली को रस्सी द्वारा खंबे से बंधी हुई है। काली की रस्सी ज्यादा लंबी है। दोनों में से कौन ज्यादा दुरी तक की घास खा सकती है?
क्या यह गोला उस गोले से अच्छा है जो तुमने बिना परकार के प्रयोग किए बनाया था? इस गोले का अर्धव्यास बनाओ और उसकी लम्बाई नापो।
अब तुम दलजीत की तरह अपने डिज़ाइन बनाने की कोशिश करो। तुमने कितने डिज़ाइन बनाए?
तुम भी प्लेट को उँगली पर टिकाने की कोशिश करो। देखो, उँगली पर कहाँ टिकेगी?
लट्टू ठीक से घूमे इसके लिए छेद कहाँ करना होगा?