Advertisements
Advertisements
प्रश्न
इस एकांकी चंदा मामा की जय के पसंदीदा पात्र का वर्णन करो।
लघु उत्तर
उत्तर
इस एकांकी में मेरा पसंदीदा पात्र चंदा मामा हैं, जिनके आने पर सब बच्चे खड़े होकर खुशी से तालियाँ बजाते हैं और उनकी जय-जयकार करते हैं। वे बहुत ही दयालु व समझदार हैं। उन्हें बच्चे बहुत प्रिय हैं। चंदा मामा रातरानी से बच्चों को सजा न देने के लिए कहते हैं। वे रातरानी से कहते हैं कि उन्हें सिर्फ इन बच्चों की बुराई के बारे में बताया गया है अच्छाई के बारे में नहीं। वे बच्चों के अच्छे गुण रातरानी को बताते हैं। चंदा मामा की बात रातरानी समझ जाती है और बच्चों को क्षमा कर देती है। चंदा मामा के कारण बच्चों की सजा माफ हो जाती है, इसलिए सभी बच्चे उनकी जय-जयकार करते हैं।
shaalaa.com
गद्य (7th Standard)
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?