मराठी

इस कथा के कुछ संदर्भो की बात कविता में हुई है। अपने आस-पास पूछकर इनका पता लगाओ। तुम कह दोगी वन जाने को हँसते-हँसते जाऊँगा। - Hindi (हिंदी)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

 इस कथा के कुछ संदर्भो की बात कविता में हुई है। अपने आस-पास पूछकर इनका पता लगाओ।

तुम कह दोगी वन जाने को हँसते-हँसते जाऊँगा।

एका वाक्यात उत्तर

उत्तर

राम ने उन राक्षसों का वध किया जिसके बाद से वे फिर से शाँतिपूर्वक तपस्या करने लगे। राम ने अपने माता-पिता के आदेश पर एक आज्ञाकारी पुत्र की भाँति 14 वर्ष के लिए वन जाना | स्वीकार कर लिया।

shaalaa.com
खिलौनेवाला
  या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
पाठ 3: खिलौनेवाला - खिलौनेवाला [पृष्ठ २३]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Hindi - Rimjhim Class 5
पाठ 3 खिलौनेवाला
खिलौनेवाला | Q (ग) 2. | पृष्ठ २३

संबंधित प्रश्‍न

तुम्हें किसी-न-किसी बात पर रूठने के मौके तो मिलते ही होंगे।

अक्सर तुम किस तरह की बातों पर रूठती हो?


तुम्हें किसी-न-किसी बात पर रूठने के मौके तो मिलते ही होंगे।

माँ के अलावा घर में और कौन-कौन हैं जो तुम्हें मनाते हैं?


हम ऐसे कई त्योहार मनाते हैं जो बुराई पर अच्छाई की जीत पर बल देते हैं। ऐसे त्योहारों के बारे में और उनसे जुड़ी कहानियों के बारे में पता करके कक्षा में सुनाओ।


तुमने रामलीला के जरिए या फिर किसी कहानी के जरिए रामचन्द्र के बारे में जाना-समझा होगा। तुम्हें उनकी कौन-सी बातें अच्छी लगीं?


नीचे दिए गए भाव कविता की जिन पंक्तियों में आए हैं, उन्हें छाँटो-

 खिलौनेवाला साड़ी नहीं बेचता है।


नीचे दिए गए भाव कविता की जिन पंक्तियों में आए हैं, उन्हें छाँटो-

मुझे कौन-सा खिलौना लेना चाहिए-उसमें माँ की सलाह चाहिए।


'मूंगफली ले लो मूंगफली!
गरम करारी टाइम पास मूंगफली!'

तुमने फेरीवालों को ऐसी आवाजें लगाते ज़रूर सुना होगा। तुम्हारे गली-मोहल्ले में ऐसे कौन-से फेरीवाले आते हैं और किस ढंग से आवाज़ लगाते हैं? उनका अभिनय करके दिखाओ। वे क्या बोलते हैं, उसका भी एक संग्रह तैयार करो।


तुम यहाँ लिखे खिलौनों में से किसे लेना पसंद करोगी। क्यों?

गेंद हवाई जहाज़ मोटरगाड़ी
रेलगाड़ी फिरकी गुड़िया
बर्तन सेट धनुष-बाण बल्ला या कुछ और

तुम अपने साथियों के साथ कौन-कौन से खेल खेलती हो?


"खिलौनेवाला" शब्द संज्ञा में ‘वाला’ जोड़ने से बना है। नीचे लिखे वाक्य में रेखांकित हिस्सों को ध्यान से देखो और संज्ञा, क्रिया आदि पहचानो।

पानवाले की दुकान आज बंद है।


"खिलौनेवाला" शब्द संज्ञा में ‘वाला’ जोड़ने से बना है। नीचे लिखे वाक्य में रेखांकित हिस्सों को ध्यान से देखो और संज्ञा, क्रिया आदि पहचानो।

नंदू को बोलने वाली गुड़िया चाहिए।


"खिलौनेवाला" शब्द संज्ञा में ‘वाला’ जोड़ने से बना है। नीचे लिखे वाक्य में रेखांकित हिस्सों को ध्यान से देखो और संज्ञा, क्रिया आदि पहचानो।

इस सामान को ऊपर वाले कमरे में रख दो।


"खिलौनेवाला" शब्द संज्ञा में ‘वाला’ जोड़ने से बना है। नीचे लिखे वाक्य में रेखांकित हिस्सों को ध्यान से देखो और संज्ञा, क्रिया आदि पहचानो।

मैं रात वाली गाड़ी से जम्मू जाऊँगी।


इस कविता में तीन नाम-
राम, कौशल्या और ताड़का आए हैं।

ये तीनों नाम किस प्रसिद्ध कथा के पात्र हैं?


"यहीं रहूँगा कौशल्या मैं तुमको यहीं बनाऊँगा।"

इन पंक्तियों का कथा से क्या संबंध है?


इस कथा के कुछ संदर्भो की बात कविता में हुई है। अपने आस-पास पूछकर इनका पता लगाओ।

तपसी यज्ञ करेंगे, असुरों को मैं मार भगाऊँगा।


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×